हरियाणा के इन गांवों में 468 एकड़ में बनेगा आईटी पार्क

IT HUB

हरियाणा: हरियाणा के रेवाडी शहर में से अधर में लटकी आईटी पार्क बनाने की योजना एक बार फिर सिरे चढने लगी है। हाल ही में चंडीगढ़ में इसको लेकर बैठकें हुईं। जिसमें सीएम ने प्रोजेक्ट को लेकर एचआईआईडीसी के अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा इसको लेकर मंथन किया गया।रेवाड़ी में रोजगार मेला 11 को, 1500 को रोजगार देने का लक्ष्य

 

बता दे कि करीब 9 साल महेंन्द्रगढ़ जिले में स्थानांतरित हुए मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के बाद बावल में बनााने का लेकर कार्य अधर मेंं लटका हुआ है। इसे पूरा करने के लिए रेवाड़ी-कोटकासिम रोड पर फ्रेट कॉरिडोर के साथ आईटी पार्क विकसित किए जाने की दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है।Haryana: छोटे मोटे मामलों पर नहीं होगी FIR , 319 मामलों पर जुर्माना लगाने की तैयारी

इन दो गांवो की जमीन मे बनेगा
रेवाड़ी से कोटकासिम रोड पर लोधाणा पीथनवास में करीब 468 एकड़ में आईटी पार्क बनाया जाना है। हाल ही में चंडीगढ़ में इसको लेकर बैठकें हुईं। सीएम ने प्रोजेक्ट को लेकर एचआईआईडीसी के अधिकारियों के साथ चर्चा की।