धारूहेडा: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा जिन विद्यार्थियों को अनुचित साधनों के प्रयोग के मामलों (यूएमसी) में सम्मिलित पाया गया था। अब उन विद्यार्थियों को 500 रुपये की राशि 18 जनवरी 2022 तक जमा करवानी होगी। यह परीक्षा स्नातकोत्तर स्तर पेनल्टिमेट रिअपीयर की दिसंबर-2021 में करवाई गई थी।
फीस जमा कराने का प्रमाण पत्र ईमेल या हॉर्ड कॉपी को दिनांक 20 जनवरी तक विश्वविद्यालय की कंडक्ट ब्रांच में जमा करा सकते है। जिन विद्यार्थियों की फीस जमा होगी उनको ही यूएमसी की सुनवाई में उपस्थित होने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त आगे तिथि को नहीं बढ़ाया जाएगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉग इन करके या परीक्षा शाखा से संपर्क कर सकते है।
Haryana: करीब 5200 पदों की भर्तियां रद्द, CET पास करना अनिवार्य… जानिए क्यों