हरियाणा: प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से दस्तक दे रही है। बुधवार को प्रदेश मे कोरोना के 2176 नए मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6036 पहुंच गई है। एक सप्ताह में ही एक दिन की संक्रमण दर 5.80 फीसदी पहुंच गई है। रिकवरी दर 97.93 और मृत्यु दर 1.29 है। इस समय 3638 मरीज होम आइसोलेट हैं। रोजाना 40 हजार नमूने लिए जा रहे हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के 35 नए केस मिलने पर सक्रिय मरीज 106 हो गए हैं।
किस जिले मे कितने केस: गुरुग्राम 1178, फरीदाबाद 259, पंचकूला 171, सोनीपत 131, अंबाला 124, करनाल 75, हिसार 36, झज्जर 32, कुरुक्षेत्र 29, पानीपत 20, रोहतक-यमुनानगर 24-24, रेवाड़ी 15, जींद-कैथल 10-10, फतेहाबाद 8, नूंह 7, सिरसा-भिवानी 5-5, महेंद्रगढ़ 4 और चरखी-दादरी में 2 नए केस।
सभी जिलों में बढ़ रही संक्रमण दर
पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की संक्रमण दर तेजी सी बढ़ी है। गुरुग्राम में सबसे अधिक 9.5, कैथल 6.4, पंचकूला 5, फरीदाबाद 4.3 सोनीपत-फतेहाबाद और अंबाला में 3-3 प्रतिशत संक्रमण दर है।
Rewari news: हर जरूरतमंद की मदद करने का उठाया है बीड़ा, जनिए कौन है वो….
यूं बढ़ रही संक्रमण दर
29 दिसंबर 0.6
30 दिसंबर 0.8
31 दिसंबर 1.2
1 जनवरी 1.4
2 जनवरी 1.5
3 जनवरी 2.6
4 जनवरी 3.8
5 जनवरी 5.8