गुरुग्राम. साइबर सीटी ग्ररूग्राम में 581 किशोर कोरोना संक्रमित हो चुके है। कोरोना की जिस तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा रहा था, उसका कहर अब शुरू हो चुका है. ऐसा हम नहीं बल्कि बच्चों में संक्रमण के आंकड़े खुद ब खुद बयां करने में लगे हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना की तीसरी लहर ने नौनिहालों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. साइबर सिटी में 581 बच्चे कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं और आंकड़ा तेजी से खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है.
Rewari news: सेक्टर चार में ड्रैनेज सिस्टम ठप, सडकों पर हुआ जलभराव
जिला सर्विस लांस अधिकारी डॉ जेपी राजेवाल की मानें तो 10 साल से नीचे के 170 बच्चों में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं. 11 से 18 साल तक के 410 बच्चे भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है. डॉक्टर जेपी का कहना है कि नए साल की शुरुआत से ही कोरोना की तीसरी लहार का संक्रमण तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. बीते 7 दिनों में हर रोज औसतन 892 संक्रमित मरीज सामने आ रहे है, जबकि हर घंटे 37 मरीज संक्रमित हो रहे है
सख्ती का नहीं हो रहा पालन, इसलिए बढ रहे है केस:
साइबर सिटी में तमाम पाबंदियों और सख्ती के बावजूद बीते 7 दिन में 6 हजार 247 संक्रमित मरीज आकड़ों में दर्ज किए गए हैं. जबकि सिर्फ 1796 संक्रमित मरीजों ने ही कोरोना संक्रमण से रिकवर किया है. ऐसे में अगर लापरवाही ऐसे ही बढ़ती गयी तो आने वाले दिनों में हालात और खतरनाक स्तर पर पहुंच सकते हैं.
झमाझम हुई बारिश, सडकों पर पानी ही पानी, विकास कार्ये व निकासी की खुली पोल