Rewari वाहनो से ECM चोरी करने वाला गिरोह काबू, जानिए कैसे करते थे चोरी

THANA KASOLA

रेवाड़ी: कसौला पुलिस को मिली शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहनों के  (ECM) इलेक्ट्रिक कंट्रोल मॉडल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है । टीम ने इस गिरोह से जुड़े तीन युवकों को मेवात से काबू किया है।Accident: बावल में किसान को टैंपो ने कूचला, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

कसौला पुलिस के अनुसार हाईवे स्थित एक केशवन रोडवेज लिमिटेड ट्रांसपोर्ट कंपनी की बनी हुई है। 14 जुलाई की रात को ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर एक दर्जन गाड़ियां खड़ी हुई थी। सुबह चालक ट्रांसपोर्ट पहुचे तो 6 वाहनों की ECM  गायब मिली। पुलिस ने एचआर मेनजेर दीपेश सोनी के बयान पर चोरी का मामला दर्ज किया था।

Haryana: CRID Help Desk गुरूग्राम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
सीसीटीवी से दबोचे चोर: टीम ले सीसीटीवी फुटेज काबू करके मेवात के गांव सिघरावट के रहने वाले मुजिम व रफिक, इब्राहिम बास के रहने वाले तोफिक को काबू किया है। आरोपियो ने हाईवे पर खडे वाहनो से ईसीएम चोरी करना स्वीकार किया है।

रिमांड में होगा खुलासा: पुलिस ने तीनो आरोपितो को दो दिन रिमांड पर लिया है। आरोपी पहले रैकी करते है तथा में वाहने से ईसीएम चोरी करते थे। रिमांड के दौरान इस गिरोह से जुडे अन्य आरोपियो को काबू किया जाएगा।