Fire: डाइकिन एयरकण्डीशनिंग कम्पनी के गोदाम में लगी आग, करोड़ों रुपयों का नुकसान

अलवर: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar ) जिला स्थित निमराना (Nimrana) इलाके की एक इलेक्ट्रानिक कंपनी में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद करीब एक दर्जन फायर इंजन मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई है।

श्रमिक की उंगली कटी, फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला

मिली जानकारी के अनुसार, अलवर में इंडियन जोन स्थित जापानी एयर कंडीशनर कम्पनी डाइकिन के गोदाम में आग लगी है। इस आगजनी में भारी आर्थिक नुकसान की संभावना है। बता दें कि यह कंपनी इलेक्ट्रानिक सामानों का निर्माण करती है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। विवरण प्रतीक्षारत है।

11 साल पहले बॉयफ्रेंड ने किया था रेप, प्रेग्नेंट हुई गर्भपात कराया ओर अब हुआ मामला दर्ज


हादसे के बाद नीमराणा, बहरोड़, सोतानाला और कोटपूतली की दमकलें मौके के लिए रवाना (fire broke out in a warehouse of Neemrana) हुई. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही है. जापानी कंपनी डाईकन AC बनाती है. पूरा गोदाम धूं-धूं कर जल रहा है. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी में जुट गया है. आग किस कारण लगी, यह भी पता नहीं चल पाया है.