रेवाडी में हटाया अतिक्रमण, 12 साल बाद जागा Bawal HSIIDC, छावनी बना बावल

HSIIDC

Bawal HSIIDC : बार बार शिकायतों के बाजवूद 12 साल बाद प्रशासन की नींद टूटी है। HSIIDC ने चिरहाडा के पास अतिक्रमण हटाया। प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पडी।Rewari: हरियाणा के डाक्टर रहेंगे कल हडताल पर, जानिए क्यों ?

BAWAL

टीम ने इस कार्रवाई के दौरान करीबन दो दर्जन अवैध खोखे बनाकर चलाई जा रही दुकानों पर कार्रवाई की है। बावल HSIIDC के अधिकारी ने बताया कि काफी समय से उन्हे शिकायत मिल रही थी की यहाँ गलत गतिविधियां हो रही है। जिसके बाद आज ये कार्रवाई की गई है।

बता दे कि काफी स्थानों पर सरकारी जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। बावल के औद्योगिक क्षेत्र में भी लोगों ने अवैध दुकाने बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था। जिस अतिक्रमण के खिलाफ आज बावल HSIIDC ने कार्रवाई की है।

विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स और क्रेन मशीन को साथ लेकर पहुँचे और अवैध रूपय से खोखे बनाकर चलाई जा रही दुकानों को मौके से हटाया।Rewari: CD Foundation School का ताला तोडकर चोरी

BAWAL 3

यहाँ आपको बता दें कि और भी काफी स्थानों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा लोगों ने किया हुआ है। जानकारी के मुताबिक अगली कार्रवाई बनीपुर चौक के आसपास वाले इलाके में भी हो सकती है।

जागा प्रशासन: करीब 12 साल प्रशासन की नींट टूट है तथा अतिक्रमण को लेकर बडी कार्रवाई की गई है। बावल HSIIDC के अधिकारी ने बताया कि काफी समय से उन्हे शिकायत मिल रही थी की यहाँ गलत गतिविधियां हो रही है। जिसके बाद आज ये कार्रवाई की गई है।