Haryana News: ITI पास युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका

ROZGAR MELA 11zon

Rozgar mela at Rewari: Best24News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुण्ड मनेठी में 13 फरवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। (Rozgar Mela ) मेले मे बावल, धारूहेड़ा, मानेसर, गुरूग्राम, फरीदाबाद, भिवाड़ी, घिलोठ, नीमराना व अन्य क्षेत्र से कई बड़े-बड़े प्रतिष्ठान भाग ले रहे है।

Haryana News: IGU ने UG व PG परीक्षा परिणाम किए घोषित, यहां देखे रिजल्टप्राधानाचार्य राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान कुण्ड-मनेठी रविन्द्र कुमार ने बताया कि यह शिक्षुता एवं रोजगार मेला आईटीआई पासआउट छात्र/छात्राओं के लिए है, जिसमें सभी इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग से संबंधित पिछले तीन साल के पास शुदा छात्र/छात्राएं भाग ले सकते है।

इस मेले में अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल मुख्य अतिथि होगें। प्राधानाचार्य ने बताया कि इस मेले में विभिन्न प्रतिष्ठïान भाग लेकर मौके पर ही चयन करेगें। उन्होंने बताया कि छात्र/छात्राओं के लिए रोजगार पाने का यह एक सुनहरा अवसर है।

Rewari News: मांगो को लेकर धारूहेडा में गरजे बिजली कर्मी
शिक्षुता एवं रोजगार मेला 13 फरवरी को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाग लेने वाले सभी छात्र/छात्राओं जो की शिक्षु लगने के इच्छुक हैं वे अपने संबंधित संस्थान या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुण्ड मनेठी में अपना रजिस्ट्रेशन शिक्षुता पोर्टल पर समय रहते करवा लें। शिक्षुता नियुक्ति हेेतु कई सरकारी विभाग भी इस शिक्षुता एवं रोजगार मेेले में भाग लेंगें।