हमला करने व नकदी छीनने का बदमाश दबोचा
रेवाडी: बावल रोड स्थित एक वर्कशाप के पास सती कालोनी निवासी एक युवक पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बड़ा तालाब निवासी वरुण के रूप में हुई है। पीड़ित युवक ने हमलावरों पर नकदी छीनने का भी आरोप लगाया था।
Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार, अनिल विज नाराज, जानिए किसको क्या मिला
शहर के मोहल्ला सती कालोनी निवासी हरीश उर्फ हिमांशु ने अपनी शिकायत में कहा था कि 23 दिसंबर को वह अपनी कार की सर्विस कराने के लिए बावल रोड स्थित एक वर्कशाप में आए थे। वह वर्कशाप के बाहर खड़े हुए थे। इसी दौरान आठ-दस लड़के हाथों में डंडे और तेजधार हथियार लेकर वहां पहुंच गए थे और हिमांशु पर हमला कर दिया था। बदमाशों से बचने के लिए हिमांशु एक वर्कशाप के अंदर घुस गए थे। पीछा कर रहे तीन युवक भी शटर उठा कर अंदर घुस गए थे। हिमांशु ने युवकों पर ढाई हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने हिमांशु की शिकायत पर गुर्जरवाड़ा निवासी ललित उर्फ लक्की, वरुण व एक अन्य युवक साहिल सहित सात-आठ युवकों के खिलाफ मारपीट, लूट व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले में पुलिस ने मंगलवार की शाम एक आरोपी वरुण को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया डंडा बरामद किया है।
चार साल से फरार दो उद्घोषित अपराधी काबू:
बावल: कसौला थाना पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए उद्घोषित अपराधी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव आसलवास निवासी राहुल के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि उक्त उद्घोषित अपराधी 2017 के अपराध करने की नियत से घर में घुसने के मामले में गिरफ्तार ना हो पाने के कारण माननीय अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना कसौला पुलिस ने उक्त उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
Crime: टक्कर मारकर सेल्समेन की हत्या का प्रयास व अवैध वसूली मांगने वाला काबू
…………………
इसी कड़ी थाना खोल पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उद्घोषित अपराधी की पहचान डहिना निवासी नरेश के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि उक्त उद्घोषित अपराधी 2015 एचजीसीपी एक्ट के एक मामले में अदालत में हाजिर ना होने पर उद्घोषित अपराधी करार दिया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
…………………
सुनहरा मौका भर्ती: सोशल इकोनॉमिक के अंक लिए शपथ पत्र 31 तक, झूठा मिला तो होगी कार्रवाई
नशीला पदार्थ बेचने वाला दूसरा बदमाश काबू:
रेवाडी: सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के बाल्मीकि बस्ती निवासी अजीत उर्फ लालाजी उर्फ मिर्ची के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कालाका रोड पर पंडित भगवत दयाल शर्मा चौक के नजदीक स्थित एक मीट के खोखे से एक आरोपी साजनराम उर्फ चौटाला को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह खोखा मालिक अजीत उर्फ लालाजी के साथ मिलकर अवैध गांजा बेचता है। इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश देकर दूसरे आरोपी अजित उर्फ लालाजी उर्फ मिर्ची पुत्र बलबीर सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती को गिरफ्तार कर लिया है