रेवाड़ी : रेवाडी में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार को एक साथ 3 पॉजिटिव केस मिले है। हालांकि तीनों में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान भी शुरू कर दी है, जिससे उनके सैंपल लिए जा सके। इससे पहले 17 दिसंबर को रेवाड़ी में एक पॉजिटिव केस मिला था।
पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध: 31 दिसंबर की रात को हुडदंग करने वालो की खैर नहीं
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को पॉजिटिव मिले 3 लोगों में 2 रेवाड़ी शहर व 1 व्यक्ति बावल का रहने वाला है। तीनों के 2 दिन पहले ही सैंपल लिए गए थे। उन्हें सिर्फ कोरोना की पुष्टि हुई है। तीनों का स्वास्थ्य भी ठीक है। कोरोना के हल्के लक्षण के बाद ही उनके सैंपल लिए गए थे। तीनों को घर में ही आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तीनों पर नजर रख रही है।
Rewari crime: घर में घुसकर नकदी व जेवर चोरी करने वाला काबू, रिमांड पर
बता दें कि जिले में आखिरी बार 17 दिसंबर को एक पॉजिटिव केस मिला था। जो अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। इससे पहले दो माह तक रेवाड़ी में पॉजिटिव केस शून्य रहे। 21 अक्टूबर को 4 पॉजिटिव केस मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव केस शून्य पर पहुंच गए थे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में अभी तक 20 हजार 273 पॉजिटिव केस मिले है, जिनमें 20012 लोग ठीक हो चुके हैं। साथ ही 258 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।
1500 लोगों की रिपोर्ट पेडिंग
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन के साथ ही टेस्टिंग भी बढ़ा दी है। गुरुवार को भी जिले में 1606 सैंपल लिए गए। साथ ही 1500 लोगों की रिपोर्ट अभी पेडिंग चल रही है। वहीं 5 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। खास बात यह है कि रेवाड़ी जिले की 100 प्रतिशत आबादी को पहली डोज लग चुकी है। वहीं डेढ़ लाख से ज्यादा ऐसे लोग है, जिन्हें अभी दूसरी डोज लगनी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी डोज लगाने के लिए अगले एक सप्ताह तक वैक्सीनेशन कैंप बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सके।