Rewari News: बदामशो को पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है। बदमाशों ने बावल में रातको जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने तीन अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी कर ली और आग लगा दी। सबसे अहम बात है कि चोरो ने बाइक को जलाया क्यों।
धमाके से सहमे लोग: अगर बदमाश बाइक चोरी करके बेच देते है। लेकिन इस बार तो बदमाशो ने चोरी की गई बाइको को आग के हवाले कर दिया है। आग लगने पर जब धमका हुआ तो पुलिस की नींद टूटी।
Haryana News: संदीप सिंह के दोनो मोबाइल जब्त, थाने बुलाकर सात घंटे की पूछताछ
बदमाश पहले बाबा मार्केट में पहुंचे। वहां पर एक युवक की बाइक मे आग गला दी।
पुलिस के अनुसार कस्बा की बाबा मार्केट में आधी रात को धुआं उठाने व धमाके की आवाज सुन कर नजदीक रहने वाले आशु जांगिड उठ गए। वह बाहर आए तो मार्केट में एक पल्सर मोटरसाइकिल में आग लगी हुई थी।
वहीं दूसरे ओर गांव रालियावास के रहने वाले दीपक शनिवार की रात को अपने दोस्त के पास आए हुए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल मकान के बाहर खड़ी की हुई थी। बदमाश मोटरसाइकिल का ताला तोड़ कर नजदीक स्थित एक पुलिस बूथ के पीछे ले गए और आग लगा दी।
Haryana News: बडा खुलासा, जानिए किसने दिया था महिला कोच को विदेश जाने का ऑफर!
चोरों ने रेवाड़ी-बावल रोड स्थित स्पर्श अस्पताल के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल का ताला तोड़ कर चोरी कर लिया और करीब 500 गज दूर स्थित भैरू चौक पर ले जाकर आग लगा दी। यहां भी धमके व आग के कारण नजदीक स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। यथी।
सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपित मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। । बावल थाना एसएचओ रण सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।