रेवाड़ी में बाइक सवार दंपत्ति को ट्रैक्टर ने कूचला, अलवर में छाया मातम

ACCIDENT

Rewari Road Accident: रेवाड़ी के बावल कस्बा में मंगलवार को बडा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी दंपति काफी दूरी तक घिसटता हुआ गया। हादसे में दोनो की दर्दनाक मौत हो गई। वही ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया।पाकिस्तान से लोटी अंजू उर्फ फातिमा, जानिए क्या है आगे का प्लान, कहां रहेगी हिंदुस्तान या पाकिस्तान ?

बावल पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान में अलवर जिले के गांव मोहम्मदपुर निवासी चमनलाल ने बताया कि वह बावल की एक कंपनी में नौकरी करता है। उसका बड़ा भाई तेजपाल (47) भी यहीं की एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था और बावल शहर में रूम लेकर रह रहा था।accident 1

तेजपाल अपनी पत्नी भुतेरी (45) के साथ बाइक पर मोहम्मदपुर से वापस बावल आ रहा था। रास्ते में तिहाड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उसका भाई तेजपाल और भाभी भुतेरी दोनों सड़क पर गिर गए। आरोपी चालक ट्रैक्टर को रोकने की बजाय दोनों को करीब 30 मीटर तक घसीटता ले गया।2000 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था निर्माण, गुरुग्राम-सोहना हाईवे अचानक 10 फीट धंसा

दंपति की मोत, छाया मातम
बावल थाना पुलिस की एक टीम पहले गांव तिहाड़ा में घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंची और फिर अस्पताल पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसे की सूचना पाकर घर में मातम छा गया।