रेवाड़ी: जी- 20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन के दिशा निर्देश पर रेवाड़ी पुलिस ने आमजन की सुविधा के लिए एडवाइजरी जारी की है।Haryana: हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री होगा सफर, अब इन कर्मचारियों को मिला मनोहर तोहफा
एडवाइजरी के मुताबिक 7 सितंबर मध्यरात्रि 12 बजे से 10 सितंबर मध्यरात्रि 12 बजे तक रेवाड़ी से दिल्ली जाने वाले सभी भारी तथा हल्के व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा।

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने बताया कि आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन जैसे सब्जी फ्रूट, दूध-राशन, खादय सामग्री, चिकित्सा से संबंधित वाहनों को ही आगे जाने की अनुमति होगी। दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के चलते रेवाड़ी से दिल्ली की तरफ जाने वाले एनएच-48 पर भारी तथा व्यवसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।Haryana : गुरूग्राम के सोहना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चार श्रमिक नीचे दबे

वाहनों को एनएच-48 से एनएच-352 पर डाइवर्ट
जिसके लिए रेवाड़ी पुलिस द्वारा जयपुर से दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले भारी तथा व्यवसायिक वाहनों को एनएच-48 से एनएच-352 पर डाइवर्ट किया गया है। इसलिए भारी तथा व्यवसायिक वाहन एनएच-352 का प्रयोग करें या दूसरे अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त हाईवे पर अन्य जगहों पर भी रेवाड़ी पुलिस की नाकाबंदी रहेगी। जी-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इस दौरान आमजन को यात्रा के समय किसी तरह की असुविधा / परेशानी का सामना ना करना पड़े । यात्री अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।
















