Rewari School Association warning: बकाया फीस देने तक निजी स्कूलों में नहीं करेंगे 134ए के दाखिले

डीटीपी द्वारा बावल ब्लाक में कुछ विद्यालयों को सीएलयू नहीं देने को लेकर की चर्चा

रेवाड़ी: हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से राज इंटरनेशनल स्कूल में एक बैठक हुई, जिसमें नियम 134ए के तहत दाखिला देने, भिवानी बोर्ड द्वारा आठवीं कक्षा की परीक्षा करवाने तथा डीटीपी द्वारा बावल ब्लाक में कुछ विद्यालयों को सीएलयू न होने के कारण नोटिस दिए जाने के विषयों पर चर्चा की गई।

Rewari Crime: खरखडा में बंधक बनाकर की मारपीट

प्रधान रामपाल यादव व जवाहर लाल दुहन तथा अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार पिछले सात सालों की बकाया फीस स्कूलों को नहीं देती है तब तक कोई भी प्राइवेट स्कूल 134 ए के तहत दाखिला नहीं देगा। कागजी कार्यवाही करने के बावजूद सरकार का रवैया ढुलमुल ही रहा है। इसके साथ इन अभिभावकों का एसोसिएशन द्वारा अपने स्तर पर वेरिफिकेशन भी करवाया जाएगा। यह भी सुझाव रखा गया कि सरकार इन बच्चों को सीधे उनके खाते में पैसा भेजे ताकि वह कहीं भी अपनी मर्जी से दाखिला ले सकें।

Cheating in Rewari: मिल्ट्री मेें भर्ती के नाम पर आठ लाख की ठगी

दूसरा निर्णय यह लिया गया कि निजी स्कूल किसी भी हालत में आठवीं बोर्ड कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे तथा इसके लिए किसी भी स्तर तक अपनी लड़ाई लड़ेंगे।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री कंवर पाल इस मुद्दे पर पहले ही स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं कि आठवीं की परीक्षा नहीं कि जाएगी और सीबीएसई और अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालय आठवीं कि परीक्षा लिए जाने के अंतर्गत शामिल नहीं किए जाएंगे इसके बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा पुन: परीक्षा ली जाने कि बात कहना हास्यास्पद है। सीबीएसई के नियम के तहत भी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल दूसरे बोर्ड से अपने बच्चे नहीं बिठा सकते।

उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार अपने सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलवा रही है तथा 2022 में सीबीएसई से 12वीं की परीक्षा भी दिलवा रही है। दूसरी ओर सीबीएसई के स्कूलों को भिवानी बोर्ड से परीक्षा दिलवाने की बात कर रही है इससे अभिभावकों में भी भारी रोष है। बावल खंड के स्कूलों को भेजे गए नोटिस के खिलाफ एसोसिएशन अपनी लड़ाई लड़ेगी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेगी। इस मौके पर रणबीर सिंह, योगेश तिवारी, रीना यादव, भगवान सिंह, नवीन सैनी, सत्यपाल दहिया, विनोद कुमार, नरेंद्र यादव, संदीप, सुरेश सिंह, उत्तम सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।