Haryana News: चोकीदार सोता रहा, हरियाणा रोडवेज की 8 बसों से 16 बेट्री चोरी, मची अफरा तफरी

चोकीदार सोता रहा, हरियाणा रोडवेज की 8 बसों से 16 बेट्री चोरी, मची अफरा तफरी
चोकीदार सोता रहा, हरियाणा रोडवेज की 8 बसों से 16 बेट्री चोरी, मची अफरा तफरी

Haryana News: दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बावल बस स्टैंड पर खड़ी हरियाणा रोडवेज की  (Haryana Roadways) 8 बसों से लाखों रुपए कीमत की 16 बैटरी (Betri chori)  चोरी हो गई। सबसे अहम बात यह है चोकीदार होने के बावजूद चोरो की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब कर्मचारी बसो को स्टार्ट करने लगे तो सभी होश उड गए।

 

बता दे कि दिल्ली-जयपुर हाईवे NH-48 पर बनीपुर चौक स्थित आईएमटी बावल मे हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways Dippo)का बस स्टैंड बना हुआ है। बस स्टैंड परिसर में रात के वक्त चालकों को प्रशिक्षण देने वाली रेवाड़ी डिपो की 7 बसें और फरीदाबाद डिपो की एक बस खड़ी हुई थी। Haryana News

बस स्टैंड पर कार्यरत क्लर्क मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम 6 से अगले दिन सुबह 6 बजे तक बस स्टैंड पर एक चौकीदार की ड्यूटी थी। चौकीदार अपनी ड्यूटी कर सुबह चला गया। बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने के लिए रेवाड़ी से प्रोग्रामर को बुलाया गया है। उसके बाद ही वारदात के बारे में स्पष्ट रूप से पता चलेगा।

मची अफरा तफरी: जैसे ही विभाग को पता चला कि 8 बसो की बेट्री चोर हो गई तो हरियाणा रोडवेज विभाग में अफरा तफरी मच गई।परिवहन विभाग की सूचना पर कसौला थाना पुलिस बस स्टैंड पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने बसों की भी जांच की।

लाखों रुपए कीमत की 16 बैटरियां चोरी होने के कारण सुबह के समय फरीदाबाद जाने वाली बस भी रवाना नहीं हो सकी। वहीं चालकों को प्रशिक्षण देने का काम भी प्रभावित हुआ है।