रेवाड़ी में कर्मचारी हडताल पर, कामकाज ठप, रोजाना एक करोड से अधिक नुकसान

REWARI TEHCIL

स्टाफ के अभाव में रजिस्ट्री के अलावा अन्य कार्य भी नही हो रहे
रेवाड़ी: मांगों को लेकर हरियाणा में कर्मचारियों की हडताल मनोहर लाल खटटर के गले का फास बनी हुई है। पहले आगंनवाडी व कंप्यूटर आप्रेटरो ने हडताल की थी। जिससे काफी कार्य अटक गए थे। वही अब एक बार फिर कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की हड़ताल की वजह से सोमवार को लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।Rajasthan New CM: किसके सिर पर सजेगा ताज, फैसला होगा आज, जानिए कौन है रेस में आगे ?

कार्यालयों के चक्कर काट रहे लोग: कर्मचारी हडताल है। रजिस्ट्रियां करवाने के लिए आए, मगर कंप्यूटर आपरेटर्स ना होने की वजह से उन्हें वापस घरों की ओर लौटना पड़ा। यही स्थिति पूरे जिले में रही। जिले के सभी तहसीलों में जहां रजिस्ट्रियां होती हैं वहां पर कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हड़ताल अब कब खत्म होगी, इसे लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

TEH DHR 1

जिले में तीन तहसील और पांच उप तहसील है। सभी तहसीलों को मिलाकर कुल 150 से 200 रजिस्ट्री रोजना होती थी। फिलहाल स्टाफ के अभाव में राजस्व को भी काफी नुकसान हुआ है। सरकार के अनुसार रेवाडी में करीब एक सवा करोड़ के आसपास का नुकसान रोजाना झेलना पड रहा है।Dharuhera: सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया प्रेरित: डा सतीश खोला

 

क्षेत्र अनुमानित रजिस्ट्रियां

रेवाड़ी 40 से 45
बावल 23 से 28
कोसली 23 से 26
धारूहेड़ा 25 से 28
डहीना 15 से 20
नाहड़ 16 से 20
मनेठी 16 से 20
पाल्हावास 15 से 18

—-TEH DAHINA

लघु सचिवालय में होते हैं ये सभी कार्य

नए राशन कार्ड 15 दिन
डुप्लीकेट राशन कार्ड 7 दिन
पीपीपी से जोड़ना नाम जोड़ना तथा हटाना 7 दिन

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा जाति प्रमाण पत्र 7 दिन
निवास एवं रिहायशी प्रमाण पत्र 7 दिन
लर्निंग चालक लाइसेंस जारी करना 5 दिन

जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना 3 दिन
बिल्डिंग प्लान की अनुमति बारे 25 दिन
स्थाई चालक लाइसेंस जारी करना 7 दिन
हल्के वाहनों का पंजीकरण करना 7 दिन

 

भूमि का पंजीकरण उसी दिन
भूमि का इंतकाल 5 दिन
भूमि संबंधी नकल प्रदान करना 5 दिन
पानी सीवर का नया कनेक्शन जारी करना 12 दिन

जानिए क्या कहते है प्रधान: मांगों को लेकर पहले ही सरकार को चेताया गया था। मगर इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द मांगों को पूरा किया जाए।

दयाशंकर, प्रधान, कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan