Rewari News: बावल, खोल और जाटूसाना ब्लॉक समितियों की बैठक आज
रेवाडी: जिला के नाहड़ और धारूहेड़ा पंचायत समितियों के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के चुनाव सोमवार को कोरम अभाव की वजह से स्थगित कर दिए गए। नाहड़ पंचायत समिति के चुनाव मीटिंग में केवल 2 ही मेंबर पहुंचे जबकि धारूहेड़ा में केवल एक ही मेंबर पहुंचा।Weather Alert: चली शीत लहर, दो दिन एनसीआर में होगी बारिश
प्रशासन की तरफ से तय प्राधिकृत अधिकारियों की तरफ से तय समय तक सदस्यों के आने का इंतजार किया गया लेकिन जब कोई नहीं पहुंचा तो चुनाव स्थगित किए जाने की घोषणा कर दी गई। अब नाहड़ के लिए 4 और धारूहेड़ा में 5 जनवरी को चुनाव के लिए बैठक बुलाई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 16 दिसंबर को जिला प्रमुख के साथ ब्लॉक समितियों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत 23 दिसंबर को जिला प्रमुख के साथ रेवाड़ी और डहीना ब्लॉक समिति के चुनाव कराए जा चुके हैं। जिला परिषद और इन ब्लॉक समितियों में सर्वसम्मति से चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव किया जा चुका है।
सोमवार को नाहड़ और धारूहेड़ा के तिथि की घोषणा की गई थी। इसके लिए प्रशासन की तरफ से 12 बजे तक समय तय किया गया था। नाहड़ ब्लॉक समिति के आरओ एवं कोसली एसडीएम जयप्रकाश, बीडीपीओ अनिल कुमार पूरी चुनाव की तैयारी के साथ पहुंच थे।
37वीं हरियाणा स्टेट क्रास कंट्री चैंपियनशिप में हुकम ने जीता स्वर्ण
दोपहर 12 बजे तक यहां पर केवल ही मेंबर पहुंचे। इसमें वार्ड नंबर 15 से सुनील कुमारी और 16 से मुकेश कुमार ही आए बाकि शेष 21 सदस्य नहीं आए। ऐसे में चुनाव को स्थगित कर दिया गया। अब यहां पर 4 जनवरी को चुनाव कराया जाएगा।
धारूहेड़ा में केवल एक ही मैंबर पहुंचा
सोमवार को ही चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के चुनाव कराए जाने थे। धारूहेड़ा के लिए आरओ डीआरओ राकेश कुमार को लगाया गया था। आरओ राकेश कुमार और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी करतार सिंह स्टाफ के साथ पूरी चुनावी तैयारी के साथ पहुंचे थे लेकिन यहां पर एकमात्र वार्ड नंबर-9 से निर्वाचित सदस्य धीरज ही पहुंचे। यहां पर भी 21 सदस्य नहीं आएं। धारूहेड़ा के लिए अब 5 जनवरी को चुनाव कराए जाएंगे।
तीन खंडो में आज होगी बैठक
जिला के बावल, खोल और जाटूसाना ब्लॉक समितियों में 27 दिसंबर को चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन चुनाव के लिए बैठक आयोजित की गई है। बावल में चेयरमैन का पद सामान्य के लिए है जबकि जाटूसाना में महिला और खोल में एससी महिला के लिए चेयरपर्सन पद आरक्षित है। इनकी तस्वीर भी आज ही साफ हो पाएगी कि कोरम पूरा होता या नहीं।