Rewari Crime: झूठा निकला रेवाड़ी में फायरिंग का मामला, जानिए कैसे चली थी गोली?

BAWAL FIRING

दोस्त से अवैध हथियार को चेक करते समय चली थी गोली
रेवाड़ी: अपराध शाखा धारूहेड़ा व थाना कसौला पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए गांव पातूहेड़ा में एक युवक को गोली मारकर घायल करने का मामले जांच के चलते झूठा पाया गया। पुलिस ने गुरूवार को गांव पातूहेड़ा निवासी पवन उर्फ भोंदा को गिरफ्तार कर लिया है उससे एक अवैध देशी पिस्टल व दो जिन्दा रोंद बरामद कर लिए है।

जानिए क्या था मामलाा: गांव पातूहेड़ा निवासी यशपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि दिनांक 22 अगस्त को वह अपने खेत से घर पर आ रहा था। नहर के पास हडपंप पर पानी पीने लगा तो दो युवक बिना नंबर की बाइक पर आए और पानी पीने के दौरान उनसे हैंडपंप पर झगडा व गाली गलौच हो गया।Rewari:अदालत के बाहर मां बेटी को मिली धमकी, केस वापस ले लो नही तो अंजाम..

जिसके बाद एक ने बंदूक निकालकर उसके पैर में गोली मार दी। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू की थी। सबसे अहम बात यह है जिले में अवैध हथियार खूब पहुंच रहे है।

firing

पुलिस ने गांव पातूहेड़ा निवासी पवन को काबू करके पूछताछ की तो पवन ने बताया कि 22 अगस्त को वह अपने दोस्त यशपाल के साथ खेत में पिस्टल को चेक करने के लिए गया था। जो पिस्टल को चेक करते समय गोली चल गई और यशपाल के पैर में लगी। उन्होंने पुलिस से बचाव के लिए यह झूठी कहानी घडी थी।Rewari: प्रेम दास लोधी को पुण्य तिथि पर किया नमन

लिया रिमांड पर: पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह कहां से अवेध हथियार लेकर आया था। वही झूठी शिकायत देने के आरोप में यशपाल पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे भी काबू किया जाएगा।
सतेंद्र यादव, सीआइए धारूहेड़ा प्रभारी