नई दिल्ली: केनरा बैंक के उपभोक्ताओ के लिए बडी खुशी की खबर है। केनरा बैंक (Canara Bank) ने एटीएम से कैश निकालने (ATM Cash Withdrawal), पीओएस (POS) और ई कॉमर्स लेनदेन (E Commerce Transaction) के नियम में बदलाव किया है।
Rewari News: संगवाडी में सम्मान समारोह आयोजित
जानिए क्या किया बदलाव
केनरा बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक अब बैंक के खाताधारकों को उनके डेबिट कार्ड के वेरिएंट के मुताबिक उसके ट्रांजैक्शन की सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है। बैंक के नए नियम के मुताबिक क्लासिक डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन की लिमिट को 40 हजार रूपए से बढ़ाकर 75 हजार रूपए कर दिए हैं।
आप केनरा बैंक के क्लासिक डेबिट कार्ड से रोजाना 75 हजार रूपए निकाल सकेंगे। इसके अलावा बैंक ने डेबिट कार्ड धारकों के लिए डेली पीओएस कैप को 1 लाख रूपए से बढ़ाकर 2 लाख रूपए कर दिया है।
इसके अलावा बैंक ने प्लेटिनम या बिजनेस कार्ड धारकों के लिए ट्रांजैक्शन की सीमा 50 हजार रूपए से बढ़ाकर 1 लाख रूपए प्रति दिन कर दिया है। वहीं पीओएस से लेनदेन की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है।
बैंक ने दी ये जानकारी: केनरा बैंक ने एटीएम (ATM) से कैश निकालने की सीमा बढ़ा दी है। अब केनरा बैंक के खाताधारक अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) से पहले के मुकाबले अधिक कैश निकाल सकेंगे। केनरा बैंक की ओर से ट्वीट , वेबसाइट कर इसकी जानकारी दी गई है।
वहीं ग्राहकों को ईमेल, एसएमएस और बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इस नए नियम के बारे में जानकारी दी गई है। बैंक ने इन बदलावों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला किया है।
Rewari News: बेस्टेक City RWA Election के लिए नामांकान 11 से
कार्ड ट्रांजैक्शन को बढाइ सुरक्षा
बैंक ने कहा है कि उन्होंने आरबीआई की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए कार्ड ट्रांजैक्शन की सेफ्टी में बढ़ोतरी की है, ताकि किसी भी तरह से स्कैम को रोका जा सकें। बैंक ने डेबिट कार्ड के एनएफसी (कॉन्टैक्सलेस) की रोजाना लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया है।
Rewari News: संगवाडी में सम्मान समारोह आयोजित
इसकी लिमिट को क्लासिक कार्ड और प्लेटिनम कार्ड के लिए 25000 रुपए ही रखा गया है। बैंक ने इन कार्ड धारकों के लिए पीओसी कैप में बढ़ोतरी कर बड़ी राहत ही है। बैंक ने खाताधारकों को साइबर क्राइम से बचने की सलाह दी है।