भिवाड़ी: औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी का काली खोली बाबा मोहनराम धाम अब जल्द ही महाकाल कॉरिडोर उज्जैन और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर वाराणसी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए भिवाड़ी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीड़ा) ने विकास कार्यों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, इन कार्यों पर लगभग 50 से 60 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।Baba Mohanram Dham
सड़क का होगा सौंदर्यीकरण: योजना के तहत गौरवपथ से काली खोली धाम तक जाने वाली सड़क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सड़क किनारे हरियाली और फुटपाथ विकसित किए जाएंगे, जबकि बांसुरी धर्मशाला से मंदिर परिसर तक आकर्षक लाइटें लगाई जाएंगी। प्रसाद और फूल-माला विक्रेताओं के लिए व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा और परिक्रमा मार्ग को विकसित किया जाएगा।Baba Mohanram Dham
इसके साथ ही टूरिज्म पार्क में श्रद्धालुओं के बैठने की सुविधाएं बढ़ेंगी और वाहनों के लिए ओपन पार्किंग बनाई जाएगी। कॉमन फैसिलिटी सेंटर के तहत सार्वजनिक शौचालय, पिंक टॉयलेट और बच्चों के खेलने की जगह भी तैयार की जाएगी।
एनसीआरपीबी को भेजा ड्राफ्ट: बीड़ा अधिकारियों के अनुसार, संवेदक द्वारा तैयार ड्राफ्ट डीपीआर बीड़ा को प्रस्तुत की जा चुकी है और फिलहाल इसका तकनीकी परीक्षण जारी है। तकनीकी परीक्षण पूरा होने के बाद इसे स्वीकृति दी जाएगी और नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड (एनसीआरपीबी) को भेजा जाएगा।Baba Mohanram Dham
श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं : बजट स्वीकृत होते ही कॉरिडोर निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। अधिकारियों का मानना है कि इस परियोजना से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, भीड़भाड़ कम होगी और स्थानीय स्तर पर व्यापार, होटल, परिवहन तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।Baba Mohanram Dham

















