Awareness program at IGU: आत्मनिर्भर हरियाणा कार्यक्रम के तहत साइबर क्राइम को लेकर किया जागरूक

रेवाडी: सुनील चौहान। आत्मनिर्भर हरियाणा इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर इकाई द्वारा दो द्विवसीय प्रषिक्षण कार्यषाला ‘‘ सतर्क रहे-सक्षम बने’’ के दौरान आज दिनांक 30 नवम्बर, 2021 को साइबर सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के मुख्य प्रषिक्षक पुलिस स्टेशन, साइबर क्राइम दक्षिण रेंज, रेवाड़ी से श्री राहुल एवं सुरक्षा विषेषज्ञ पवन चौधरी ने वितीय धोखाघड़ी से बचाव के उपाय बताए और उनका तकनीकी प्रषिक्षण भी प्रदान किया गया। प्रषिक्षण के दौरान ईमेल आईडी हैकिंग, वाट्सअप, टवीटर, फेसबुक, अकाउंट हैकिंग, प्रलोभन भरें मैसेजिज, कैसबैक मैसेजिज, ओटीपी और यूपीआई से सम्बद्ध कपटों से कैसे बचा जाए और कहां उनकी रिर्पोटिंग की जाए, के बारें में प्रषिक्षित किया गया, वायरस टोटल, कॉम, यूआरएल, एक्स-रे, साईबर क्राइम इत्यादि वेबसाइट के बारें में तथा टू-स्टैप वैरिफिकेशन आदि जैसी सर्विसिज के बारें में विस्तार से बताया गया। कार्यषाला में कुषलपाल सिंह तथा कांस्टेबल पवन भी उपस्थित रहे। इस कार्यषाला में विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालयों के लगभग 250 प्रतिभागियों ने पै्रक्टिकल के रूप में इन सब विधियों को सीखा और अनेक प्रष्न भी किए जिनका समाधान भी प्रषिक्षकों द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त विष्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालयों के अनेक षिक्षकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सोनू मदान ने कार्यक्रम को सभी के अत्यन्त उपयोगी बताते हुए सभी प्रषिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अपने सन्देष में विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ ने बताया कि इस प्रकार के प्रषिक्षण मानव समाज को आज के समय में हो रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों से काफी हद तक सुरक्षित कर सकता है। कुलसचिव प्रो. प्रमोद ने कहा कि साइबर अपराध समाज के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी है और इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से समाज को जागरूक करके सुरक्षित किया जा सकता है। शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. ममता कामरा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने से इस प्रकार के अपराधों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीतिका मल्होत्रा ने किया।