जोधपुर। कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी आइकॉनिक परफॉर्मेंस सेडान ऑक्टेविया आरएस की भारत में वापसी का ऐलान कर दिया है। इस ग्लोबल आइकॉन की प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर 2025 से स्कोडा ऑटो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। कंपनी इसे सीमित संख्या में फुल-बिल्ट यूनिट (FBU) के तौर पर भारत में पेश करेगी।Skoda Octavia RS
जानिए इसकी खूबिया: ऑक्टेविया आरएस की लॉन्चिंग पर स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ एक कार की वापसी नहीं है, बल्कि जुनून और परफॉर्मेंस की विरासत की वापसी है। उन्होंने बताया कि आरएस बैज ने बीते दो दशकों में दुनिया भर में ड्राइविंग के शौकीनों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है।

नई ऑक्टेविया आरएस पहले से ज्यादा शार्प, बोल्ड और एक्सक्लूसिव डिज़ाइन के साथ ग्राहकों को बेहतर ड्राइविंग अनुभव देने के लिए तैयार है। लेकिन कंपनी इसे सीमित संख्या में फुल-बिल्ट यूनिट (FBU) के तौर पर भारत में पेश करेगी।
20 साल पहले हुई थी लॉच: भारत में ऑक्टेविया आरएस पहली बार 2004 में लॉन्च हुई थी। यह देश की पहली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली पैसेंजर कार थी, जिसने आते ही कार शौकीनों के बीच खास जगह बना ली थी।
इसके बाद आरएस की हर जेनरेशन को जबरदस्त लोकप्रियता मिली और यह परफॉर्मेंस, सटीकता और यूरोपीय इंजीनियरिंग का प्रतीक बन गई। कंपनी का दावा है कि नई ऑक्टेविया आरएस अपने दमदार इंजिन और मोटरस्पोर्ट-प्रेरित इंजीनियरिंग के साथ ड्राइविंग का असली जुनून एक बार फिर भारतीय बाजार में लेकर आएगी।
















