AUTOMOBILE

Komaki ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक और स्कूटर, जानिए क्या है कीमत

दिल्ली : कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने ग्राहकों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक ‘रेंजर’ को लॉन्च कर दिया है। वहीं कंपनी ने इसके साथ ही वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया है। रेंजर में बड़े ग्रॉसर व्हील, शानदार क्रोम एक्सटीरियर मिलता है।

इन राशि वालों के खर्चों में रहेगी अधिकता, जानिए कैसे और क्या है उपाय

125cc पावरफुल इंजन के साथ लॉच हुई Hero Splendor 125, जानिए कितनी है कीमत
125cc पावरफुल इंजन के साथ लॉच हुई Hero Splendor 125, जानिए कितनी है कीमत

वहीं वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर आइकोनिक लुक, बेहतर ड्राइविंग पर्फोर्मेंस, पावर और कंफर्ट के साथ आता है। इसमें 3kw का मोटर, 2.9kw का बैटरी पैक है। यह 9 पॉपी कलर में बाजार में आएगा। कोमाकी ने इन दोनों टू-व्हीलर में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कोमाकी के ये 2 नए लॉन्च ऑटो इंडस्ट्री को बदलने और ग्राहकों को नए ऑपशन के तौर लाए गए है। रेंजर का लूक ग्राहकों को खूब पसंद आ सकता है। यह कंफर्टेब्ल सीटिंग और ट्रिपल हेडलैंप के साथ शानदार माइलेज इसे ग्राहकों की पसंद बना सकती है।

Hero Bikes Price in India:
Hero Bikes Price in India: हीरो की सबसे सस्ती और महंगी बाइक, नए मॉडल्स की पूरी जानकारी

5G नेटवर्क मामले में जूही चावला को राहत: 20 लाख से घटाकर जुर्माना होगा 2 लाख होगा, जानिए क्या है शर्त

SUZKI PLANT
Haryana: जापानी कंपनी सुजुकी हरियाणा के इस शहर में लगाएगी प्लांट, भूमि पूजन की तैयारियों शुरू

कोमाकी ने रेंजर क्रूजर बाइक में 4 kW का बैटरी पैक और 4000-वाट की मोटर लगी है। कंपनी का दावा है कि यह भारत में टू-व्हीलर में दी जा रही अबतक का सबसे बड़ा बैटरी पैक है। रेंजर एक बार चार्ज करने पर 180-220 किमी की रेंज देगी। रेंजर तीन कलर ऑप्शन गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक के साथ आएगी। इसमें ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, साइड स्टैंड सेंसर, क्रूज कंट्रोल फीचर, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम और डुअल स्टोरेज बॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button