भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp अब अपनी इलेक्ट्रिक पहचान को और मजबूत करने जा रही है. कंपनी अपने ब्रांड Vida के तहत एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Vida Ubex लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले कंपनी ने Vida V1 सीरीज के स्कूटर्स लॉन्च किए थे जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था. अब सबकी निगाहें इस नई इलेक्ट्रिक बाइक पर टिकी हैं जो मार्केट में हलचल मचा सकती है.
Vida Ubex को कंपनी नवंबर 2025 में होने वाले EICMA Motor Show में पेश करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक पूरी तरह प्रोडक्शन-रेडी होगी. इसका डिजाइन स्पोर्टी और मॉडर्न होगा जिसमें Hero ने पहले के कॉन्सेप्ट मॉडल्स से ज्यादा एडवांस फीचर्स जोड़े हैं. इससे पहले कंपनी ने Lynx और Acro नाम की इलेक्ट्रिक बाइक्स दिखाई थीं पर Vida Ubex इनसे अलग एक हाई-परफॉर्मेंस ई-रोडस्टर के रूप में उतरेगी.
डिजाइन और फीचर्स में नया अंदाज़
टीजर से झलक मिलती है कि यह बाइक शानदार डिजाइन और मजबूत बिल्ड के साथ आएगी. इसमें सिंगल-पीस सीट, USD फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए जाएंगे. अलॉय व्हील्स के साथ यह और भी स्टाइलिश लगेगी. सबसे खास बात इसका मिड-माउंटेड मोटर सेटअप होगा जो बेल्ट ड्राइव सिस्टम के जरिए रियर व्हील को पावर देगा. इससे राइड और भी स्मूद और साइलेंट होगी.
रेंज और परफॉर्मेंस का वादा
हालांकि कंपनी ने अभी बैटरी और मोटर की पूरी जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि इसमें 7 से 10 kW की इलेक्ट्रिक मोटर होगी जो एक चार्ज में 150 से 180 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. इसके साथ फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है जिससे बाइक केवल 60 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी. अगर यह दावे सही साबित हुए तो यह सेगमेंट में नया मानक स्थापित करेगी.
Ola और Ather के लिए चुनौती
अगर Vida Ubex 2 लाख रुपये की रेंज में आती है और इसमें दमदार परफॉर्मेंस व प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं तो यह सीधे Ola S1 Pro, Ather 450X, और Bajaj Chetak जैसी बाइक्स को चुनौती दे सकती है. कंपनी इसका उत्पादन भारत में ही करेगी जिससे कीमत को काबू में रखा जा सकेगा. उम्मीद है कि भारत में इसकी बिक्री 2026 की शुरुआत में शुरू होगी.

















