रेवाड़ी: नॉन इण्टरलॉकिंग के चलते रेल रेवाडी से गुजरने वाली कई ट्रेनो का यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर पलवल-मथुरा रेलखंड के बीच स्थित मथुरा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग किया जा रहा है। इसी के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मौजूदा समय में वैसे ही यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।Dharuhera: Duty जा रही युवती का बाइक सवार ने झपटा फोन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14726, मथुरा-भिवानी रेलसेवा 06 फरवरी 2024 को रद्द रहेंगी। इसके अलावा भिवानी-मथुरा के बीच चलने वाली गाड़ी गोवर्धन-मथुरा के मध्य 27 नवंबर से 5 फरवरी तक आंशिक रद्द रहेगी। वहीं मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन के स्थान पर चलने वाली आठ गाड़ियों का 27 दिसंबर से 5 फरवरी के बीच मार्ग परिवर्तित कर रेवाड़ी-नारनौल-रींगस-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी।
।
इनका मार्ग किया गया परिवर्तित:
– गाड़ी संख्या 12217, कोचुवेली-चंडीगढ रेलसेवा दिनांक 08.01.24, 13.01.24, 15.01.24, 20.01.24, 22.01.24, 27.01.24, 29.01.24 और 03.02.24 को कोचुवेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-पलवल- हजरत निजामुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर, जयपुर, रींगस, नारनौल और रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।Suicide: हरियाणा के रेवाडी में हरियाणा पुलिस कर्मी ने तीसरी मंजिल से क्यों लगाई छंलाग, जानिए क्या है पूरा मामला
– गाडी संख्या 12904, अमृतसर-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा दिनांक 25.01.24 से 04.02.24 तक अमृतसर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग ह. निजामुद्दीन, पलवल, मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, नारनौल, रींगस, जयपुर और सवाईमाधोपुर होकर संचालित होंगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 12907, बान्द्रा टर्मिनस-ह. निज्जामुद्दीन रेलसेवा दिनांक 10.01.24, 14.01.24, 17.01.24, 21.01.24, 24.01.24, 28.01.24, 31.01.24 और 04.02.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-पलवल- ह. निजामुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर, जयपुर, रींगस, नारनौल और रेवाड़ी होकर संचालित होंगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी
– गाडी संख्या 12218, चंडीगढ-कोचुवेली रेलसेवा दिनांक 27.12.23, 03.01.24, 10.01.24, 12.01.24, 17.01.24, 19.01.24, 24.01.24, 26.01.24, 31.01.24 और 02.02.24 को चंडीगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग ह. निजामुद्दीन, पलवल और मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, नारनौल, रींगस, जयपुर और सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी। रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
– गाड़ी संख्या 12903, मुम्बई सेट्रल-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 25.01.24 से 04.02.24 तक मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-पलवल-ह. निजामुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर, जयपुर, रींगस, नारनौल और रेवाड़ी होकर संचालित होगी। रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।मनोहर सरकार का एक ओर तोहफा: इन महिलाओ को मिलेगा बिना ब्याज तीन लाख का लोन, बस ये करना होगा काम
– गाडी संख्या 12908, ह. निजामुद्दीन- बान्द्रा टर्मिनल रेलसेवा दिनांक 11.01.24, 15.01.24, 18.01.24, 22.01.24, 25.01.24, 29.01.24, 01.02.24 और 05.02.24 को ह.निजामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग ह. निजामुद्दीन, पलवल और मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, नारनौल, रींगस, जयपुर और सवाईमाधोपुर होकर संचालित होंगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 12909, बान्द्रा टर्मिनस-ह. निजामुद्दीन रेलसेवा दिनांक 09.01.24, 11.01.24, 13.01.24, 16.01.24, 18.01.24, 20.01.24, 23.01.24, 25.01.24, 27.01.24, 30.01.24, 01.02.24 और 03.02.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा, पलवल, ह. निजामुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर, जयपुर, रींगस, नारनौल और रेवाड़ी होकर संचालित होंगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
– गाडी संख्या 12910, ह. निजामुद्दीन, बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 10.01.24, 12.01.24, 14.01.24, 17.01.24, 19.01.24, 21.01.24, 24.01.24, 26.01.24, 28.01.24, 31.01.24, 02.02.24 और 04.02.24 को ह. निजामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग ह. निजामुद्दीन, पलवल, मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी, नारनौल, रींगस, जयपुर और सवाईमाधोपुर होकर संचालित होंगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
ये Train आंशिक रद्द रहेंगी
– गाडी संख्या 14725, भिवानी-मथुरा रेलसेवा जो दिनांक 27.11.23 से 05.02.24 तक भिवानी से प्रस्थान करेगी, वह गोवर्धन तक संचालित होगी। यह रेलसेवा गोवर्धन-मथुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
– गाडी संख्या 14726, मथुरा-भिवानी रेलसेवा जो दिनांक 27.11.23 से 05.02.24 तक मथुरा के स्थान पर गोवर्धन से संचालित होगी और यह रेलसेवा मथुरा-गोवर्धन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी