Cyber Crime: सावधान! Google पर सर्च करना पडा महंगा

THAGI 1
कार की डीलरशीप का झांसा देकर छ लाख की ठगी हरियाणा: धारूहेडा स्थित द्वारकाधीश सोसायटी में रह रहे ट्रांसपोर्ट को कार की डीलरशीप देने का झांसा देकर 5.91 लाख रुपये ठग लिए। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।Haryana news: HPCL की पाइपलाइन में सेंधमारी: बिखरा तेल तो छोडकर भागे चोर पुलिस के अनुसार राजस्थान के सेदपुर निवासी कर्ण सिंह की धारूहेड़ा की द्वारकाधीश सोसायटी में तमन्ना ट्रांसपोर्ट कंपनी है। उन्होंने कार की डीलरशिप लेने के लिए उसने 15 जनवरी को कंपनी की वेबसाइट पर सर्च किया। । उसके पास 18 जनवरी को उसके पास एक कॉल आई। शातिर ने डीलरशिप लेने के लिए एप्लीकेशन ईमेल आईडी पर अपलोड कर दे। कर्ण सिंह ने सभी जानकारी अपलोड कर दी। 31 जनवरी को उसके पास फिर फोन आया। फोन पर ही कर्ण सिंह को डीलर बनाने के लिए इंटरव्यू लिया गया। Haryana News : इस शहर में 24 फरवरी से होगा कबड्डी का तीन दिवसीय महाकुम्भ इसके बाद उसे पंजीकरण शुल्क के रूप में 125400 रुपये तथा एनओसी के लिए 465900 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दी। ऐसे हुआ खुलासा: तीसरी बार उसको 10.85 लाख रुपये और ट्रांसफर करने का मैसेज आया। उसे संदेह होने पर वह गुरुग्राम में कंपनी के कार्यालय गया। वहां जाकर उसके पता चला कि उसके ठगी हुई हैै