Haryana Crime: सावधान! विदेश भेजने के नाम पर हो रही लूट, गृह मंत्री अनिल के हस्तक्षेप पर हुआ मामला दर्ज

THAGI 1
हरियाणा: आजकल विदेशो में भेजने के नाम पर भी ठगी हो रही है। काफी मशक्कत के बाद गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर असंध थाना पुलिस ने अमेरिका भेजने के नाम पर एक महिला सहित 3 लोगों पर करीब 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।बेखौफ बदमाश: रेवाडी में पिस्तोल के बल पर टायल व्यापारी से 7 लाख की लूट   जानिए कितने में हुआ था सौदा: गांव के ही रहने वाले कुलदीप, पवन व शीला देवी ने हवाई जहाज के रास्ते अमेरिका भेजने के नाम पर 55 लाख में सौदा तय किया था। आरोपियों ने पीड़ितों को कहा था कि सीधा अमेरिका नहीं भेजा जा सकता। इसलिए छोटे छोटे देशों के जरिए अमेरिका भेजने की बात कही गई। पीड़ित विकास 18 अगस्त 2022 को 20 लाख रुपए आरोपियों को दे दिए। जिसके बाद 19 अगस्त 2022 को आरोपी ने उसे व अन्य दूसरे लड़के को दिल्ली से दुबाई भेज दिया। जान से मारवाने की धमकी: विकास ने अपनी आप बीती अपने पिता को बताई तो उसका पिता कुलदीप के पास गया। कुलदीप ने उसके पिता को मुझे यहीं पर मारवाने की धमकी दी। बाद में एक जानकार जो स्वीडन में रह रहा था उससे चार हजार यूरो लिए और डोंकर को देकर पासपोर्ट लिया। उसके बाद वह 21 दिसंबर को अपने देश आए। अभी भी मिल रही है धमकी: विकास ने गृह मंत्री को दी शिकायत में बताया कि अब जब वह वापस अपने घर आया तो आरोपी कुलदीप, पवन व शीला देवी से मिले। लेकिन उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दे रहे है।   हम दोनों एक दिन दुबई में रखा गया। उसके बाद उन्हें जहाज से ही अजर देश भेज दिया गया। बाकू एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आरोपी कुलदीप ने फोन पर कहा कि आज तुम्हें यहीं पर रूकना है अगले दिन एक आदमी उनसे मिलने के लिए आया और कहा कि कुलदीप ने उसे आपके पास भेजा है और कहा कि आपकी आगे की टिकट बिल ग्रेड की है। वहां से फ्लाइट से बिल ग्रेड पहुंच गए जहां पर उन्हें 5 दिन रहना पड़ा। Haryana Old Age Pension: हरियाणा में बुजुर्गों को नया तोहफा, अब इतनी आय वालों को भी मिलेगी बुढ़ापा पेंशन यहां देने पडे 15 लाख: ​​​​​​​जब उन्हें वहां पर रुके 5 दिन हो चुके थे तो आरोपी ने उनसे पैसे 15 लाख रुपए मांगे। जिसके बाद उसका पिता आरोपी के घर ब्याज पर पैसे उठाकर उसके घर देकर आया। पैसे लेने के बाद एक डोंकर ने उन्हें बिल ग्रेड से इटली का बार्डर पार करवाया। जहां बॉर्डर पार करवाने के बाद डोंकर वहां से चला गया। दो दिन तक वह भूखे प्यासे घूमते रहे। लेकिन आरोपी कुलदीप ने भी उनका फोन नहीं उठाया। तब जाकर उन्होंने वहां पर एक गुरुद्वारा शरण में ली। जान से मारवाने की धमकी: विकास ने अपनी आप बीती अपने पिता को बताई तो उसका पिता कुलदीप के पास गया। कुलदीप ने उसके पिता को मुझे यहीं पर मारवाने की धमकी दी। बाद में एक जानकार जो स्वीडन में रह रहा था उससे चार हजार यूरो लिए और डोंकर को देकर पासपोर्ट लिया। उसके बाद वह 21 दिसंबर को अपने देश आए। अभी भी मिल रही है धमकी: विकास ने गृह मंत्री को दी शिकायत में बताया कि अब जब वह वापस अपने घर आया तो आरोपी कुलदीप, पवन व शीला देवी से मिले। लेकिन उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दे रहे है।