Covid Update: सावधान! हरियाणा में कोरोना ने फिर दी दस्तक, जानिए कहां कहां मिले केस

COVID

हरियाणा: चीन में कोरोना तेजी से कहर मचा रहा है। हरियाणा में भी कारोना के 24 घंटे में 20 से ज्यादा केस आ चुके है। चिंता की बात यह है कि जिलों में नए केस मिलने का सिलसिला जारी है।

अब तक इतनी हुई सैंपलिंग
हरियाणा में अब तक 10 लाख 56 हजार 611 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 10 लाख 45 हजार 854 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 10 हजार 714 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा की पॉजिटिविटी रेट 0.10 फीसदी दर्ज की गई है।Haryana रोडवेज की बस Jaipur Kota हाईवे पर ट्राले से टकराई, 16 यात्री घायल

HAPPY NEWS YEAR 11zon

मास्क लगाने की अपील
कोरोना केबढते कहर के चलते हरियाणा सरकार ने लोगो से घरो से बाहर निकलते समय मास्क लगाने की अपील की। चीन मे कोरोना का संक्रमण तेजी से बढने के चलते अब सक्रंमण दूसरे देशो में पहुचंने लगा है। ऐसे में बचाव के लिए शारीरिक दूरी के साथ मास्क जरूरी है।

Haryana News: अपराध रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की थानाधिकारी ने ली बैठक
इतने लोगों का हुआ टीकाकरण
हरियाणा में 24 घंटे के अंदर 1856 लोगों को टीका लगाया गया। 183 लोगों ने पहला और 205 लोगों ने दूसरा डोज लिया। अच्छी बात यह है कि बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी है. 24 घंटे में 1,468 लोगों ने बूस्टर डोज लिया।

इन जिलों में एक्टिव केस
हरियाणा के चार जिलों में एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा 16 मामले गुरुग्राम में हैं। फरीदाबाद में 2, जींद और कैथल में 1-1 एक्टिव केस हैं। जींद का रिकवरी रेट 97.86 प्रतिशत और कैथल का 97.52 प्रतिशत दर्ज किया गया है। गुरुग्राम और फरीदाबाद का रिकवरी रेट इन जिलों से बेहतर है. गुरुग्राम का 99.65 और फरीदाबाद का 99.45 फीसदी रिकवरी रेट दर्ज किया गया है।