Corona Alert: सावधान! कोरोना फिर मचा सकता है कहर, इस शहर में मिले कई सं​क्रमित केस

covid

Corona Alert: करीब दो साल से लोगो को कोरोना से राह​त मिली हुई थी, लेकिन विदेश एक बार फिर कोरोना का संक्रमण इंडिया में पहुंचा गया है। केरल शहर के कई केस भी मिल चुके है।Political News Haryana : सुनैना चौटाला ने क्यों कहा- गुंडे तो जजपा वाले हैं ?

बता दे कि 2020 में करोना ने काफी कहर मचाया था। करीब दो साल से हिंदुस्तान में कोरोना से राहत मिली हुई थी। लेकिन विदेश से एक बार कोरोना की एंट्री हो गई है। कोरोना को लेकर एक बार फिर पूरी दुनिया अलर्ट मोड पर आ गई है।

 

जानिए कैसे आया कारोना

बता दे कि सिंगापुर में एक भारतीय यात्री में जेएन.1 संक्रमण का पता चला था। यह व्यक्ति तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का मूल निवासी है और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी।Political News Haryana : सुनैना चौटाला ने क्यों कहा- गुंडे तो जजपा वाले हैं ?

केरल में 79 वर्षीय महिला के सैंपल की 18 नवंबर को आरटीपीसीआर जांच की गई थी। जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया था। महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से उबर चुकी है।

चिंता की बात यह है कि केरल में भी 8 दिसंबर को इसका एक मामला सामने आया है। जेएन.1 वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सिंगापुर में सामने आए हैं। इसलिए प्रशासन ने हर स्तर पर जांच बढ़ा दी है। कोरोना केस के आने से केरल में कोरोना के लक्षण सामने आने पर लोगों को टेस्ट कराने की गाइडलाइन जारी की गई है।Political News Haryana : सुनैना चौटाला ने क्यों कहा- गुंडे तो जजपा वाले हैं ?

सूत्रों ने बताया कि देश में कोविड-19 के वर्तमान में 90 प्रतिशत से अधिक मामले गंभीर नहीं हैं और संक्रमित लोग अपने घरों में ही पृथक-वास में रह रहे हैं। कोरोना के इंडिया में आने से एक बार फिर अफरा तफरी मच गई है। अगर समय रहते कोरोना को लेकर हम गंभीर नही हुए तो एक बार फिर 2020 वाली हालत हो सकती है।