मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Fake Liquor बनाने वाले गिरोह के दो पार्टनर काबू, कोसली स्कूल में बनाते थे Liquor

On: February 6, 2024 6:52 PM
Follow Us:

रेवाड़ी पुलिस और एक्साइज विभाग पर उठे सवाल, मिली भगत या अनदेखी से चल रहा था खेल?
Fake Liquor : कोसली के बंद पडे स्कूल में नकली शराब ( Fake Liquor )बनाने गिरोह से जुडे दो ओर आरोपियों को मंगलवार को पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान झज्जर के गांव लीलाहेड़ी निवासी हेम सिंह उर्फ बिल्कू, महेंद्रगढ़ के गांव पोता निवासी पिंकी सरपंच के रूप में हुइ है।

Cyber crime in Rewari: खाते से 90 हजार गायब, मेसेज आने पर उडी नींद

बता दे रेवाड़ी पुलिस और एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को कोसली क्षेत्र के बंद पड़े स्कूल की बिल्डिंग में चलाई जा रही नकली शराब ( Fake Liquor ) की पैकिंग की फेक्ट्री का भाड़ाफोड़ किया था। मौके से पुलिस ने आरोपी सोमबीर को को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से बड़ी मात्रा में पैकिंग करने का सामान और मशीन भी बरामद की की थी।

यह भी पढ़ें  Rewari News: राव बने सिंह स्कूल में छात्रवृति परीक्षा आयोजित

डीएसपी जयसिंह (DSP Jai Singh)  ने बताया कि मौके से एक लाख 15 हजार फर्जी होलोग्राम, करीबन 3 हजार गत्ते की पेटी के मंडल, करीबन आठ हजार शराब की बोतल के ढक्कन , नकली शराब पैकिंग करने वाली दो मशीन , एक कार और करीबन डेढ़ लाख रूपय पुलिस ने बरामद किए थे। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जो लगी हुई है। जाचं में कुछ अहम खुलासा होने की आशंका है।

Rewari News: पर्यावरण संरक्षण को लेकर खरखड़ा में निकाली जागरूकता रैली
पुलिस पर उठे सवाल: बताया जा रहा है दो माह से यहां पर शराब की पैकिंग करके सप्लाई की जा रही थी! क्या इसके बडे स्तर हो रहे काम को पुलिस को भनक तक क्यो नहीं लगी! वहीं जिन ठेको पर शराब दी जा रही थी उसके स्टॉक को मिलान क्योंं नहीं किया गया! ऐसे मे रेवाड़ी पुलिस और एक्साइज विभाग

यह भी पढ़ें  रोटरी क्लब ऑफ रेवाडी मेन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

की जा रही पूछताछ: पुलिस की ओर से आरोपियो से पूछताछ की जा रही है वे कितने समय से ( Fake Liquor ) शराब बना रहे थे। नकली शराब को कहां कहां बेचा गया था। इस गिरोह में ओन कौन कौन शामिल है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now