मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: कोसली में बदं पडे स्कूल में बनाते थे नकली शराब, गिरोह का मास्टर माईड चढा हत्थे..video

On: February 5, 2024 4:34 PM
Follow Us:

कोसली: आबकारी और पुलिस की टीम ने कोसली में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। टीम ने शराब की भरी पेटियों के अलावा एक लाख से ज्यादा होलोग्राम और खाली बोतलें-ढक्कन मिले। इतना ही टीम ने एक कार और डेढ़ लाख रुपए नकदी भी बरामद की है।

 

 

 

इस गिरोह को चलाने वाले एक जने को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो पार्टनर फरार हैं।

NSUI ने हरियाणा के रेवाड़ी में शुरू किया जय जवान अभियान, जानिए क्या है मांग
BW0602DH01 11zon
धारूहेड़ा: कोसली स्कूल कमरे से बरामद फर्जी होलोग्राम, ढक्कन, खाली बोतलें समेत अन्य सामान

 हुआ खुलासा

कोसली थाना की पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि पावर हाउस के समीप ही कुछ सालों से एक प्राइवेट स्कूल बंद पड़ा हुआ है। जिसमें रेवाड़ी के गांव मुरलीपुर निवासी सोमबीर उर्फ कालिया, झज्जर के गांव लीलाहेड़ी निवासी हेम सिंह उर्फ बिल्कू, महेंद्रगढ़ के गांव पोता निवासी पिंकी सरपंच मिलकर नकली शराब तैयार करते है।

Rewari News: 5 लाख की कार में आए, 50 लाख की कार चोरी कर ले गए
BW0602DH04 11zon
जब्त की शराब के सैंपल किए पैक

एक्साइज विभाग के साथ मिलकर की कार्रवाई

पुलिस ने एक्साइज विभाग की टीम को भी सूचना दे दी। एक्साइज विभाग की निरीक्षक रक्षा, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद टीम ने रेड कर दी। मौके पर सोमबीर उर्फ कालिया कार में नकली शराब की पेटियां रखकर शराब ठेकों पर बेचने के लिए निकलने वाला ही था कि उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें  Haryna News: हरियाणा के फरीदाबाद से जुड़ेगा जेवर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 8.5 KM लंबा बनेगा ये हाइवे
BW0602DH02
कोसली में बंद पडा स्कूल जहा बनाई जाती थी शराब

बदं स्कूल में सामान बरामद: सोमबीर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि स्कूल के दो कमरों में नकली शराब बनाते हैं। जिसमें उसके 2 और पार्टनर शामिल हैं। फिर इस नकली शराब को ठेकों पर बेच देते थे। पुलिस ने स्कूल के कमरों की तलाशी ली तो वहां पर 1,802 खाली बोतलें, 1 लाख 15 हजार 387 फर्जी होलोग्राम, करीब 3 हजार गत्ता पेटी के 135 बंडल, करीब 8 हजार शराब की बोतल के ढक्कन के अलावा नकली शराब के पैक करने में यूज होने वाली 2 मशीनों सहित कार में रखा 1 लाख 54 हजार 650 रुपए नकदी बरामद किया है।

Tiger News: सरिस्का से भटके ST Tiger 2303 ने किया शिकार, जानिए लेटैस्ट Location

लिया जाएगा रिमांड पर: पकड़े गए आरोपी सोमबीर उर्फ कालिया को रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इस गिरोह से जुडे अन्य बदमाशो का पकडा जा सके।
संजीव बल्हारा, डीएसपी रेवाड़ी

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now