कोसली: आबकारी और पुलिस की टीम ने कोसली में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। टीम ने शराब की भरी पेटियों के अलावा एक लाख से ज्यादा होलोग्राम और खाली बोतलें-ढक्कन मिले। इतना ही टीम ने एक कार और डेढ़ लाख रुपए नकदी भी बरामद की है।
इस गिरोह को चलाने वाले एक जने को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो पार्टनर फरार हैं।
NSUI ने हरियाणा के रेवाड़ी में शुरू किया जय जवान अभियान, जानिए क्या है मांग
हुआ खुलासा
कोसली थाना की पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि पावर हाउस के समीप ही कुछ सालों से एक प्राइवेट स्कूल बंद पड़ा हुआ है। जिसमें रेवाड़ी के गांव मुरलीपुर निवासी सोमबीर उर्फ कालिया, झज्जर के गांव लीलाहेड़ी निवासी हेम सिंह उर्फ बिल्कू, महेंद्रगढ़ के गांव पोता निवासी पिंकी सरपंच मिलकर नकली शराब तैयार करते है।
Rewari News: 5 लाख की कार में आए, 50 लाख की कार चोरी कर ले गए
एक्साइज विभाग के साथ मिलकर की कार्रवाई
पुलिस ने एक्साइज विभाग की टीम को भी सूचना दे दी। एक्साइज विभाग की निरीक्षक रक्षा, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद टीम ने रेड कर दी। मौके पर सोमबीर उर्फ कालिया कार में नकली शराब की पेटियां रखकर शराब ठेकों पर बेचने के लिए निकलने वाला ही था कि उसे दबोच लिया।
बदं स्कूल में सामान बरामद: सोमबीर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि स्कूल के दो कमरों में नकली शराब बनाते हैं। जिसमें उसके 2 और पार्टनर शामिल हैं। फिर इस नकली शराब को ठेकों पर बेच देते थे। पुलिस ने स्कूल के कमरों की तलाशी ली तो वहां पर 1,802 खाली बोतलें, 1 लाख 15 हजार 387 फर्जी होलोग्राम, करीब 3 हजार गत्ता पेटी के 135 बंडल, करीब 8 हजार शराब की बोतल के ढक्कन के अलावा नकली शराब के पैक करने में यूज होने वाली 2 मशीनों सहित कार में रखा 1 लाख 54 हजार 650 रुपए नकदी बरामद किया है।
Tiger News: सरिस्का से भटके ST Tiger 2303 ने किया शिकार, जानिए लेटैस्ट Location
लिया जाएगा रिमांड पर: पकड़े गए आरोपी सोमबीर उर्फ कालिया को रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इस गिरोह से जुडे अन्य बदमाशो का पकडा जा सके।
संजीव बल्हारा, डीएसपी रेवाड़ी