लूटी हुई बाइक बरामद, पांच युवक दबोच
सुनील चौहान! धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे में वाहन लूट गिरोह सक्रिय हो रहा है। गिरोह धारूहेड़ा बास रोड एक छात्र से बुलेट (Bike chhini) बाइक छीन ले गए। पुलिस महज तीन घंटे में बाइक लूट गिरोह से जुडे 5 युवको को दबोच लिया है। पुलिस ने छीनी हुई बाइक बरामद कर ली है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को शिव नगर के रहने वाले दीपाशु पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि वह बाइक से बास रोड पर सब्जी मण्डी मे सब्जी लेने गया था। जब बास रोड पर सब्जी की दुकान के पास पहुचा तो शिव नगर (Shiv Nager Dharuhera) गली की तरफ से एक पलेटिना बाईक पर 5 नोजवान लडके आये।Rewari: CIA Inspector 3 लाख 75 हजार रूपए रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB Gurugram की टीम ने की कार्रवाई
जिनमे से दो उतरकर मेरे पास आये मेरे थप्पड मारा और कहा कि मुझे बास रोड की तरफ छोड के आओ। फिर और फिर मेरी बाईक छिन कर खुद चलाई और मेरे को बिठा लिया। फिर थोडा आगे जाकर मेरे साथ मारपीट की फिर मेरी बाईक लेकर पाचों चले गये । उसने अपने पापा को सूचना दी तथा पुलिस को सूचना दी।
पांच युवक काबू: पुलिस दीपान्शु को साथ लेकर निखरी रोड नजदीक हाईवे पहुचे। जहा पर दो मोटरसाईकिल आयी तो दिपांश ने कहा कि ये दोनो मोटरसाकिलो मे से एक मोटरसाईकिल उसकी है। वही पुलिस को देखकर दूसरा युवक बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दूसरी बाइक व पाचं युवको को काबू कर लिया है।Rewari: सेक्टर चार Dharuhera RWA की बैठक 4 को
काबू किए आरोपितो की पहचान मूल रूप उतराखंड के गांव सितारगंज व हाल दयानंद नगर निवासी कृष्ण, रामजसनगर निवासी सन्नी उर्फ पजाबी, निखरी निवासी शंकर व लुहारो की ढाणी निवासी सचिन खत्री व अलावलपुर के रहने वाले प्रंशात के रूपए में हुई है। पुलिस ने उनके पास से छीनी हुई बाइक बरामद कर ली है।
जांच अधिकारी एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि टीम ने वारदात के तीन घंटे बाद ही गिरोह को (Bike loot Giroh arrested) काबू कर लिया है। आरोपितो ने बाइक बरामद कर अदालत में पेश किए जहां से जेल भेज दिया गया है।