खुशखबरी: एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश बैंक से 1040 करोड की मिली मंजूरी, अधूरे कार्य होंगे पूरे
हरियाणा: हरियाणा वासियो के लिए बडी खुशी की खबर है। बजट के अभाव में लंबे समय से अधर मे लटके रेलवे कार्य अब जल्द ही सिरे चढने वाले है। अभी हाल मे हरियाणा को एक बड बजट मिलने वाला है।
बैठक मे मिली मंजूरी
ब मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HRIDC) के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी जिसमें राज्य सरकार के आग्रह पर एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश बैंक (AIIB) ने 1040 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी प्रदान की है. इस कर्ज से हरियाणा में सालों से लंबित पड़े रेल प्रोजेक्ट्स को सिरे चढ़ाया जा सकेगा.
Haryana News:परावर्तन के अग्रदूत थे स्वामी श्रद्धानन्द
HRIDC के अधिकारी ने बैठक में बताया कि इसके साथ ही दो नई ट्रेनों के संचालन का आग्रह केन्द्र सरकार से किया गया है. वहीं, सीएम मनोहर लाल और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की मुलाकात के दौरान करनाल- यमुनानगर रेल लाइन प्रोजेक्ट को जल्द मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया गया है।
Rewari News: वारदात करने की फिराक में खडा युवक काबू, अवैध हथियार बदामद
HRIDC के एक अधिकारी ने बताया कि सात शहरों में रेल कनेक्टिविटी के लिए DPR तैयार हो रही है. इसके अलावा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली से महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार वाया बिजवासन-गुरुग्राम, बसई-धनकोट, सुल्तानपुर-फरुखनगर झज्जर, अस्थल बोहर-रोहतक, डोभ-भाली, हांसी-हिसार एयरपोर्ट के बीच रेलवे कनेक्टिविटी के लिए भी DPR तैयार की जा रही है।
Accident News: खाई मे गिरा सेना का ट्रक, 16 जवान शहीद, जानिए कैसे हुआ हादसा
HRIDC के अधिकारी ने बैठक में बताया कि हिसार-भिवानी-रोहतक-पानीपत-अंबाला होते हुए सिरसा से चंडीगढ़ के बीच सीधी ट्रेन चलाने के लिए उत्तर रेलवे से अनुरोध किया जाएगा। वहीं, संजीव कौशल ने बैठक के दौरान अधिकारियों को हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं।
इस 130 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में सोहना से पलवल तक 17 स्टेशनों वाली नई दोहरी रेल लाइन बादली, मानेसर और सोहना से होकर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ चलेंगी।