Rewari News: रेवाड़ी में CGHS क्लिनिक के निर्माण को मिली मंजूरी, इतने हजार कर्मचारियों को नई साल पर तोहफा

RAO INDERJIT

हरियाणा: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के प्रयासों के बाद रेवाड़ी में केंद्रीय कर्मचारियों को नई साल पर बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पत्र जारी कर रेवाड़ी में सीजीएचएस क्लिनिक के निर्माण की मंजूरी दी है। करीब 60 हजार केंद्रीय कर्मचारी रिटायर्ड और वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।अरावली किसान क्लब की बैठक 17 को, जानिए कहां होगी बैठक

रेवाड़ी व आसपास के जिलों के कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों व रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारियों ने सांसद इंद्रजीत सिंह से मिलकर रेवाड़ी में सीजीएचएस क्लिनिक खुलवाने की मांग रखी थी। संसद सत्र के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस समस्या को रखा था।

जानिए क्या होग फायदा: केंद्र सरकार ने सीजीएचएस स्टोर ऑनलाइन कर दिए हैं। क्लिनिक खुलने के बाद जिले के मरीजों को दुकान पर जाकर दवा लेने की जरूरत नहीं रहेंगी। सीजीएचएस क्लिनिक पर डॉक्टर सीधे कंप्यूटर पर ही दवा लिखेंगे। दवा का यह पर्चा ऑनलाइन ही मेडिकल स्टोर में लगे कंप्यूटर में खुलेगा। वहां तुरंत मरीज के नाम की दवा का बंडल बनाकर उसे सीजीएचएस क्लिनिक भेज दिया जाएगा।Rewari: समारोह की तैयारियो को लेकर देव भूमि उत्तराखण्ड समाज समिति की बैठक

पिछले कई वर्षों से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के लगातार संपर्क में थे। करीब 6 माह पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने राव को पत्र लिखकर कर्मचारियों की कमी विभाग में दर्शाते हुए सीजीएचएस क्लीनिक को भविष्य में मंजूरी देने की बात कही थी।

एम्स का इंतजाार: जिले एम्स के शिलान्यास की तैयारी के बीच रेवाड़ी में सीजीएचएस क्लीनिक की मंजूरी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। हालांकि राव इंद्रजीत एम्स के शिलान्यास के लिए प्रसासरत है।

इतने हजार केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा:
रेवाड़ी जिले सहित आसपास के जिलों में करीब 60 हजार केंद्रीय कर्मचारी रिटायर्ड और वर्तमान में कार्यरत शामिल है। इन कर्मचारियों को इलाज के लिए केंद्र सरकार की ओर सीजीएचएस क्लिनिक की सुविधा दी जाती है, लेकिन जिले में पिछले वर्षों से केंद्रीय कर्मचारियों को सुविधा का अभाव था।