Pension News: हरियाणा सरकार का एक ओर बडा ऐलान: अब इन लोगों को भी मिलेगी पेंशन

हरियाणा सरकार का एक ओर बडा ऐलान: अब इन लोगों को भी मिलेगी पेंशन
हरियाणा सरकार का एक ओर बडा ऐलान: अब इन लोगों को भी मिलेगी पेंशन
Pension News: हरियाणा की सीएम नायब सैनी सरकार एक ओर बडा ऐलान किया है। लंबे समय के इंतजार के बाद अब स्वतंत्रता सेनानियों के हित में नायब सैनी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।  CM Haryana Nayab Saini  ने कहा कि अब हरियाणा सरकार स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी पत्नियों की मृत्यु के बाद उनको बेरोजगार विधवा और तलाकशुदा बेटियों को राजकीय सम्मान पेंशन का लाभ दिया जएगा। Pension News जानिए क्या है शर्त: हरियाणा की इस घोषणा को लेकर एक बडी शर्त रखी है। सरकार ने कहा है ये पेंशन केवल उन ही महिलाओं को मिलेगी जिनके पास आय का कोई अन्य स्रोत हो। बता दे कि दिव्यांग पुत्र को पेंशन हरियाणा सरकार ने 12 जून 2009 को दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। इसी संसोधने बाद नायब सैनी सरकर ने स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी पत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार अविवाहित बेटियों, विधवाओं और तलाकशुदा बेटियों को सम्मान पेंशन पाने के पात्रता दायरे में शामिल कर लिया गया है।Pension News दिव्यांग अविवाहित को भी मिलेगा लाभ: बता दे इस संसोधन के चलते दिव्यांग अविवाहित बेरोजगार पुत्र को भी पेंशन का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ 75 प्रतिशत तक विकलांगता वाले अविवाहित बेरोजगार पुत्र को मासिक पेंशन योजना में शामिल कर लिया गया है।Pension News इतना ही इसमे यह भी नियम लागू किया है यदि एक से अधिक पात्र बच्चे पेंशन के हकदार हैं, तो उन्हें पेंशन में दोनो में बराबर बांट दिया जाएगा।Pension News आदेश जारी। इस संसोधन के चलते हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय से सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उपमंडल अधिकारियों आदेश् भेज दिया गया है ताकि संसोधन के नुसान पेंशन दी जा सके।Pension News