अमेज़न करेगा 18 हजार कर्मचारियो की छटनी….ये बताई वजह

AMAZON
AMAZON  NEWS: कोरोना के बाद अमेजन ने काफी ग्रोथ की थी। जगह डिलीवरी सैंटर भी बनाए गए थे। लेकिन ज्यादा कर्मचारियो का बोझ पर अब कंपनी झेलने में समर्थ नहीं है। ट्विटर और फ़ेसबुक के बाद अब अमेज़न ने भी अपने हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का एलान कर दिया है।अमेज़न के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जेसी ने अपने कर्मचारियों के नाम लिखे एक नोट में इसकी जानकारी दी है।Budget 2023 : टैक्सपेयर ने वित्‍त मंत्री को लिखा पत्र, जानिए क्या मांगा? उन्होंने लिखा है कि प्रभावित कर्मचारियों को आगामी 18 जनवरी से सूचना मिलना शुरू हो जाएगी। कर्मचारियो के निकालते की घोषणा से कर्मचारियो की नींद उड गई है। 70 प्रतिशत जॉब्स कट करने की प्लानिंग ये आंकड़ा पिछली बार सामने आए आंकड़े से काफी ज्यादा है, याद दिला दें कि कुछ समय पहलेन्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया था कंपनी 10 हजार कर्मचारियों को बर्खास्त कर सकती है। लेकिन इस बार सामने आया ये आंकड़ा काफी चौंका देने वाला है, 18 हजार की कर्मचारियों की नौकरी जाने का मतलब है कि कंपनी 70 प्रतिशत जॉब्स कट करने की प्लानिंग कर रही है। Cyber Crime: सावधान! आनलाईन शराब के नाम पर 8 लाख की ठगी ई-कॉमर्स कंपनी में सबसे बड़ी छंटनी वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अतिरिक्त छंटनियां भी की जाएंगी जिसमें अमेजन कॉरपोरेट रैंक्स के लोग शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि अगर रिपोर्ट से मिली जानकारी सही साबित होती है तो ये अब तक की किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी में सबसे बड़ी छंटनी होगी।