Sohna Palwal Highway पर Alwar Bypass पर जलभराव से राहत, अब कहां गया पानी

धारूहेड़ा:  Sohna Palwal Highway पर अलवर बाइपास के निकट हो रहे जलभराव के स्थाई समाधान को लेकर हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियो की 14 मार्च का बैठक होगी। अलवर बाइपास पर हो रहे जलभराव को लेकर दो दिन काफी राहत मिली है, अब देखना यह है इस पानी से कब तक राहत मिलती है।

 

alwar bypass

MSP news: सरकार ने तय किया गेहूं, सरसों व चने का MSP, जानिए कब से होगी खरीद

बता दे कि जलभराव को मुद्दे को लेक पिछले महीने दोनों राज्यों की पुलिस आपस में भिड़ चुकी है। ऐसे में अगर समाधान होता है तो दोनों ही क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ होगा।

धारूहेड़ा में सुधरी हालत: फिलहाल नाला बदं होने व अलवर बाइपास पर अवरोधक से अभी धारूहेड़ा में हालात सामान्य हैं, लेकिन भिवाड़ी में स्थिति ठीक नहीं है। पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। भिवाड़ी में जलभराव से धारूहेड़ा में भी व्यापार प्रभावित हुआ है। अब दो दिन से जलराव सूखने से वाहन चालको को राहत मिली है।

नवंबर 2023 में खोला गया था नाला

बता दे कि पिछले वर्ष नवंबर के अंतिम सप्ताह में बाबा बालक नाथ रैंप तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे थे। रैंप तो नहीं तोड़ा गया, लेकिन नाला खोल दिया गया था। तभी से स्थिति खराब हो रही थी। अब नाला बंद है। ऐसे में अब फिर से धारूहेडा को राहत है।