Rewari: धारूहेडा से युवती का अपहरण करके खैरथल ले जाकर दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपी काबू

ARRESTED

Rewari: धारूहेड़ा कस्बे की एक कालोनी से सोमवार को पूजा कर लौट रही युवती का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक दुूष्कर्म करने वाले मामले एक आरोपित को पुलिस ने काबू कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पीड़िता के घर के पास का ही रहने वाला है। इस मामले तीन आरोपी अभी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। Rewari

बता दे कि पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि वह धारूहेड़ा की कालोनी में रहने वाली सेामवार को मंदिर में पूजा कर मां के साथ लौट रही थी। रास्ते में एक कार में आए दो युवकों ने मां को धक्का देकर उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। कुछ आगे चलकर 2 और युवक कार में सवार हो गए। युवकों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। उसे अनजान जगह ले गए, जहां चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। Rewari

धारूहेड़ा से युवती का अपहरण, खेरथल ले जाकर किया गैंगरेप
धारूहेड़ा से युवती का अपहरण, खेरथल ले जाकर किया गैंगरेप

उसे कार में डालकर खैरथल में मातोर रोड स्थित होटल में ले आए। यहां होटल मालिक व लोगों के टोकने पर आरोपी उसे छोडकर युवक फरार हो गए थे। खैरथल पुलिस की सूचना थाना धारूहेड़ा पुलिस के साथ खैरथल पहुंची तथा लडकी को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया था।

10 बजे अपहरण, नही दी शिकायत: युवती का सुबह 10 बजे अपहरण हुआ था। परिजनो ने कोई शिकायत नहीं दी। जब युवती खैरथल में पकडी गई तब जाकर युवती ने भाई ने शिकायत की। उसके बाद पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस का कहना है हमारे पास कोई शिकायत ही नहीं आई। Rewari

जांच अधिकारी प्रमिला ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद समेत कुल 4 आरोपियों के अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। Rewari