Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी के बावल क्षेत्र एक बार फिर कनुका गांव में तेंदुआ आ गया है। जबकि इससे पहले एसटी टाईगर ने झाबुआ व आस गांव के लोग परशोन थे। गनीमत यह है तेंदुआ गांव के प्लांट में लगे टीन शेड में घुसकर बैठ गया। बहादुरी दिखाते हुए गांव के ही एक युवक ने उसे बाहर से बंद कर दिया।Haryana
बता दे कि तेंदुआ आने की सूचना से गांव में दहशत फैल गई। इसी के चलते रात को ही गुरुग्राम से वाइल्ड लाइफ टीम गांव में पहुची। टीन शेड खुलते ही तेंदुआ इधर-उधर भागने लगा।Leopard came to Rewari
लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर अंदर छिप गए। वाइल्ड लाइफ टीम कनुआ ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया। तेंदुए ने जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।Haryana
अरावली पर्वत की श्रृंखलाएं आया तेदुआ : बता दे रेवाड़ी का गांव कनूका राजस्थान की सीमा पर स्थित है। गांव के पास से अरावली पर्वत श्रृंखलाएं भी हैं। इससे पहले भी झाबुआ की वणी में एक तेंदुआ आ गया था। जो कई महीनों बाद पकडा गया था।Haryana
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ इन्हीं अरावली की पहाड़ियों से होकर गांव में घुसा है। कनुका गांव के सरपंच जयवीर योगी ने बताया कि तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीणों मे भय बना हुआ हैं फिलहाल ग्रामीणो को इसको लेकर सतर्क कर दिया गया है।
Wild Life Team को भी सूचना दी गई। फिलहाल, तेंदुआ को रेस्क्यू करने के बाद वाइल्ड लाइफ टीम ने 5 घंटे बाद तेंदुए को पकड़ लिया। तेंदुए को पकड़ने के बाद ग्रामीणो ने राहत की सांस ली है।