मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Tiger News: ST Tiger 2303 ने किया शिकार, जानिए लेटैस्ट Location

On: February 5, 2024 12:46 PM
Follow Us:

अलवर: सरिस्का से भटका एसटी2303 वन विभाग की टीम के गले की फास बना हुआ है।सरिस्का से निकला बाघ कभी हरियाणा व साबी नदी के आस पास घूम रहा है। हाल ही में मुंडावर के रायपुर गांव में इसकी लोकेशन मिली थी। आए दिन लोकेशन बदलने से वन विभाग की टीम भी उसे ट्रेंकुलाइज नहीं कर पा रही है।

Rewari: कार की टक्कर से मालपुरा में सिक्योरिटी गार्ड की मौत

गाय को बनाया निशाना

कस्बे में अज्ञात जंगली जानवर ने घर में बंधी गाय पर हमला कर दिया। पंजे और दांतों से नोंच कर गाय को बुरी तरह जख्मी किया है। सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग के दीनू खां मौके पर पहुंचे । वन विभाग जरख के हमले की आशंका जता रहा है। जंगल में वन्य जीव के पंजे के निशान भी पाए गए है। ग्रामीणों ने बताया कि तिलवाड़ रोड पर रहने वाले हस्सा मेव के घर में गाय बंधी थी।

यह भी पढ़ें  ज्वैलर्स शोरूम पर लूट का प्रयास: सतनाली में बदमाशों के साथ हुई शोरूम संचालक भाईयों की हुई झड़प, बदमाशों ने किए फायर, दो बदमाश दबोचे, एक फरार

बाघ की मौजूदगी से आमजन भयभीत

बाघ की मौजूदगी से आमजन भयभीत है। बाघ शनिवार को ततारपुर के जंगल में आ गया। बाघ ने शनिवार को ततारपुर जंगल में एक नीलगाय को शिकार बना डाला। जिससे ग्रामीणों में खौप बना हुआ है। इसी खौप के चलते ततारपुर के समीपवर्ति ग्राम किशोरपुरा के सरपंच ने शनिवार को ग्रामीणों को जंगल एवं खेत में नहीं जाने का अलर्ट जारी कर दिया है। इधर ततारपुर सरपंच सहित गणमान्य लोगों ने प्रशासन से बाघ को पकड़वाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें  Railways News: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेवाड़ी-बीकानेर रेलसेवा 29 फरवरी तक आंशिक रद्द

सरिस्का के अधिकारी शंकर सिंह शेखावत ने बताया कि बाघ की शनिवार को ततारपुर के आसपास के जंगल में लोकेशन रही । इस जंगल में बाघ ने एक नीलगाय को भी शिकार बनाया है। हमारी कोशिश है कि सरिस्का बफर जोन अब दूर नहीं है। अंतत: बाघ को बफर जोन में जाना ही पड़ेगा। एक्सपर्ट ने बताया कि टाइगर कई दिन से भूखा था। इस कारण उसने रोजड़े का शिकार किया है।

Rewari News: सुपर-100 लेवल-एक की परीक्षा 6 फरवरी को, OMR Sheet पर होगी परीक्षा

शुक्रवार देर शाम अज्ञात जंगली जानवर ने उस पर हमला बोल जख्मी कर दिया। शनिवार को हल्का पटवारी सोनू मीणा और वनविभाग के दीनू खां ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं जंगल में दिखे पगमार्क की फोटो खींच उच्चाधिकारियों को भेजे।

यह भी पढ़ें  Chirag Yojana: प्राइवेट स्कूलों में फ्री में दाखिला लेने का सुनहरा मौका, यहां पढे पूरे शेडयूल

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now