Cyber crime Rewari: धारूहेड़ा में ATM Card बदल Fraud करने वाला सरगना चढा हत्थे

धारूहेड़ा में सहायता को झांसा देकर ATM कार्ड बदलकर नकदी निकाले वाले गिरोह का एक आरोपी काबू
धारूहेड़ा में सहायता को झांसा देकर कार्ड बदलकर नकदी निकाले वाले गिरोह का एक आरोपी काबू
धारूहेड़ा में सहायता को झांसा देकर कार्ड बदलकर नकदी निकाले वाले गिरोह का एक आरोपी काबू

Cyber crime Rewari: थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। टीम ने करीब सात पहले एटीएम कार्ड बदल कर धोखे से नकदी निकालने वाले आरोपित को दबोच लिया । आरोपी की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव श्यामपूरा निवासी नीरज के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे दो दिन रिमांड पर लिया है।

जानिए क्या था मामला: बता दे धारूहेड़ा के गांव गढी अलावलपुर निवासी अजय सिंह ने थाना सेक्टर छह में दी शिकायत में बताया था कि छोटा भाई 10 जुलाई को एटीएम कार्ड लेकर धारूहेड़ा के यूनियन बैंक आफ इंडिया की एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए गया था।

सहायता के नाम किया धोखा: वहां पर उसे आरोपित को धोखे से उसके एटीएम कार्ड को बदल दिया। इतना ही कुछ देर बाद ही आरोपित ने उसके खाते से 59 हजार रुपये निकाल लिए है। जब भाई के खाते से नकदी कटी तो उसे धोखाधडी का पता चला।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच की तो पता चला कि 29 हजार रुपये की राशी नीरज के एक खाता धारक के खाते में ट्रांसफर हुई है। पुलिस ने एक धोखाधडी में संलिप्त जिला महेंद्रगढ़ के गांव श्यामपूरा निवासी नीरज को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी ।