पुलिस को मिल रही थी मोटी मंथली, कार्रवाइ कोैन करें जबाब, कांग्रेस ने दिया बढावा
Cow Slaughter Beef : किशनगढ़ बास थानाक्षेत्र के रूंध, गिदावड़ा में गोकशी व बीफ मंडी संचालन को लेकर पुलिस विधायक आमने सामने आ गए है। सबसे अहम बात यह है कि पूर्व विधायक और तत्कालीन एसपी को पता होने के बावजदू कार्रवाई क्यों नहीं की। जबकि विश्व हिंदू परिषद भी कइ बार शिकायत कर चुके थे।
वन विभाग की जमीन पर कब्जा, पुलिस प्रशासन मौन
जिस जगह पर गोकशी का खेल चल रहा था, वह पूरी जमीन भी सरकारी थी। राजस्व विभाग की जांच में बीफ मंडी की ढाल बने अवैध खेतों पर कब्जा कराने में बिरसंगपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और एक लिपिक की भी भूमिका सामने आ रही है।
बिजली विभाग ने अधिकारी मिले हुए
लोगों द्वारा ही सरकारी भूमि को अराजकीय बताते हुए एनओसी जारी कर बिजली कनेक्शन दिलाए थे। बिजली कनेक्शन की फाइल पर ग्राम सेवक की मुहर और कनिष्ठ लिपिक और तत्कालीन सरपंच के हस्ताक्षर मिले हैं। सरपंच ने आरोपों का खंडन किया है।
क्यो कहते है किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक
किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव ने कहा कि उन्होंने खैरथल तिजारा के तत्कालीन एसपी सुरेंद्र सिंह को कई बार गोकशी को लेकर जानकारी दी थी। इसके बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
क्यो कहते है एसपी सुरेंद्र
एसपी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि गोकशी को लेकर डीएसपी सुरेश व तत्कालीन थाना प्रभारी ने किसी प्रकार की सूचना नहीं दी। केवल गुमराह करके रखा गया। अगर शिकायत मिलती तो जरूर मौके पर जाकर कार्रवाई की जाती।
मास्टर माईंड तक पुलिस की गिरफ्तार से बाहर
मामले में अभी तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, मगर मास्टरमाइंड इकबाल व वारिश अभी तक पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं। मामले में अभी तक तहसीलदार और थाना प्रभारी सहित 46 कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है
कांग्रेस ने दिया बढावा
सरेआम चल रहे गोकशी को लेकर कांग्रेस के विधायक ने बढावा दिया था। किशनबास से कांग्रेस के विधायक दीपचंद खैरया को भी इस गिरोह के बारे पता था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही की । हालाकि राजस्थाान में अब भाजपा सरकार के आने के बाद गिरोह से जुडे गिरोह ने चुप्पी साधी हुई है।
फिर बदली भिवाडी की एसपी
अब भिवाड़ी में कोटपूतली बहरोड की एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी को लगाया गया है। भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने कार्यभार संभालते ही भिवाड़ी में दो पुलिस निरीक्षक और आठ उपनिरीक्षकों के तबादले भी कर दिए थे।
विधायक बाबा बालक नाथ ने संभाला मोर्चा
गोकशी व गोतस्करी में लिप्त आरोपियों के बारे में जानकारी ली। आरोपियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट जानी है। सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई हो चुकी है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी।-महंत बाब बालकनाथ, विधायक, तिजारा (राजस्थान)