Bhiwadi: 9वीं मंजिल से गिरा होटल बावर्ची.Video

BDI BHIWADI

Bhiwadi: भिवाडी की बीडीआई   (BDI Bhiwadi)  सोसायटी में रविवार सुबह सुबह बडा हादसा हो गया। सोसायटी की 9वीं मंजिल से अर्धनग्न अवस्था में एक होटल कर्मचारी नीचे आ गिरा। जिससे उसकी मौत हो गईं

बता दे कि बीडीआई सोसायाटी की 9वीं मंजिल पर मकान न 509 में होटल के काफी कर्मचारी रहते है। रात को एक नेपाली अचालक मंजिल से नीचे आ गिरा। सूचना पाकर सोसायटी की आरडब्लयूए व भिवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची।

ची अफरा तफरी: जैसे ही होटल बावर्ची निचे गिरा तो सोेसायटी मे अफरा तफरी मच गई। मृतक नेपाल निवासी बताया जा रहा है । मृतक के शव को भिवाड़ी जिला अस्पताल में रखवा दिया गया है। भिवाड़ी थाना पुलिस मामले की जाच कर रही है। बताया जा रहा है वह गोलडन तुलिफ होटल में बावर्ची था।