Alwar Lok Sabha : जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि अवलर लोकसभा सीट पर 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। नामांकन वापसी के अंतिम दिन केवल एक अभ्यर्थी महेंद्र कुमार ने नामांकन वापस लिया है। जबकि पहले 10 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था।
19 अप्रैल को है चुनाव: लोकसभा के करीब 20 लाख वोटर मिलकर 9 में से एक सांसद को संसद में भेजेंगे। अलवर में चुनाव 19 अप्रैल को है। परिणाम सबके साथ 4 जून को आएंगे।
जानिए कौन कौन है मैदान में: जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि अब फजल हुसैन (बहुजन समाज पाटी), भूपेन्द्र यादव (भारतीय जनता पार्टी), ललित यादव (इंडियन नेशनल कांग्रेस), प्रदीप कुमार (सर्व समाज पार्टी), विश्वनाथ खींची (हिन्दुस्तान जनता पार्टी), अमित गुप्ता (निर्दलीय), छगनलाल (निर्दलीय), महेन्द्र कुमार (निर्दलीय), रामबाबू शर्मा (निर्दलीय) एवं विवेक जैन (निर्दलीय) चुनाव मैदान में हैं।
इन 10 ने किया था नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अलवर आशीष गुप्ता ने बताया कि अलवर लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) होने के बाद शनिवार को नाम वापसी का दिन रहा। पहले 10 नामांकन सही मिले थे। अब एक नाम महेंद्र कुमार का वापस हो गया है।
बीजेपी के प्रत्याशी 55 साल के, कांग्रेस प्रत्याशी 35 साल के
पहले बीजेपी के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की उम्र 55 साल है। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी व मुंडावर के विधायक ललित यादव की उम्र केवल 35 साल है। मतलब दोनों नेताओं के बीच राजनीति के अनुभव का 20 साल का अंतर है। भूपेंद्र यादव कांग्रेस के ललित यादव से 20 साल बड़े हैं। इतना ही अधिक अनुभव उनको राजनीति का भी ज्यादा है।