Alwar News: मालाखेड़ा के निकट बालेटा गांव में धर्मी गुर्जर की हत्या होने के बाद उनकी बेटी की शादी कराने में अलवर के सांसद महंत बालकनाथ आगे आए। शादी का खर्च भी उठाया और बेटी को आशीर्वाद भी देने पहुंचे। परिवार से यह भी पूछा कि किसी तरह की परेशानी हो तो बताना।
सांसद ने शुभकामनाएं दी
सांसद ने कहा कि धर्मी जोगी की बेटी की शादी का पता लगा तो हम वहां पहुंचे थे। सांसद ने परिवार की शादी का खर्च उठाया है। बकायदा धर्मी जोगी की बेटी के बैंक खाते में आर्थिक सहायता दी गई। फिर परिवार के लोगों ने ही उस राश से जरूरत के अनुसार खर्च किया है।
7 माह पहले ही हत्या
बालेटा गांव निवासी धर्मचंद उर्फ धर्मी जोगी की 7 माह पहले हत्या हो गई थी। गांव के खेत में तारबंदी करते समय उन पर हथियारों से हमला कर दिया था। इसके विरोध में लोग थाने के बाहर धरने पर भी बैठे रहे थे।
परिवार के मुखिया की हत्या के बाद उनकी बेटी सविता की शादी तय थी। सांसद को पता लगने के बाद उन्होंने शादी का खर्च उठाया है।
भर्तृहरि धाम भी पहुंचे सांसद
दो दिन पहले अलवर के भतृहरि धाम में भी साधु की गला काट हत्या कर दी गई थी। आए दिन हत्या की घटनाएं होने को लेकर सांसद ने कहा कि पूरे अलवर में अपराध तेजी से बढ़ा है। सरकार अपराध को क़ाबू नहीं कर पा रही है।
आए दिन अलवर में हत्या की वारदात सामने आने लगी। सामान्य मामलों में हत्या हो जाती है। पुलिस व कानून का डर नहीं है। जिसके लिए सरकार ही जिम्मेदार है।