Alwar Bypass news: राजस्थान और हरियाणा को जोड़ने वाला सोहना पलवल हाईवे 919 करीब दो साल भारी जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। बरसात के मौसम में यह हाइवे पूरी तरह पानी में डूब जाता है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ये जलभराव की समस्या अलवर बाइपास से होकर गुजरने वालों के लिए गंभीर बनी हुई। पिछले दो सालों से इस हाइवे पर भिवाड़ी से धारूहेड़ा की दिशा में आवागमन पूरी तरह बंद है। हर बार भिवाडी प्रशासन दावे करता है योजना बनाई जा चुकी है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता हैंAlwar Bypass news

कागजो में समाधान: भिवाड़ी मेंसोहना पलवल नेशनल हाईवे 919 पर जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर राजस्थान और हरियाणा के अधिकारियों कई बार बैइक हुई। भिवाडी में संघर्ष समिति न रैंप तोडने को लेकर चेतावनी दी। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. आज भी समस्या जस के तस बनी हुई है।Alwar Bypass news
जानिए क्यों पडी रैंप की जरूरत
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अलवर बाईपास के समीप धारूहेड़ा मोड पर हो रही जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण किया था। काले पानी से हरियाणा के लोग परेशान थे। बार बार कहने पर भिवाडी से आने वाला काला पानी नही रोका गया।Alwar Bypass news
परेशान होकर ही हरियाणा प्रशासन की ओर से भिवाड़ी से जाने वाले पानी को रोकने के लिए नेशनल हाईवे पर रैंप बना दिया। सवाल यह है भिवाडी प्रशासन पानी छोडने वाली कंपनियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती।
Bhiwadi की भगत सिंह कॉलोनी में शॉपिंग मॉल, दुकानों,बैंकों और कार्यालयों के सामने पानी भर गया है,जिससे लोग अपने रोजमर्रा के कामकाज नहीं कर पा रहे। कॉलोनी में घरों के बाहर भी पानी जमा होने से बाजार जाने और दैनिक कार्यों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तिजारा कस्बे में भी जलभराव और कीचड़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

















