Alwar By pass : यहां के Alwar bypass पर पानी की निकासी के अभाव में एक बार फिर सोहना पलवल हाईवे जल मगन हो गया है। हाईवे पर करीब 2 से 3 फीट जमा हो गया है। जलभराव के चलते यहां से गुजरने वाले वाहन बीच रास्ते ही फंस कर खराब हो रहे है।Alwar By pass
बता दे हरियाणा व राजस्थान (Rajasthan) में सक्रिय हुए मानसून से एक बार फिर Sohna Bhiwadi Road बारिश से जलमग्न हो गया है। चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आने लगा है।
हर बार की तरह भिवाड़ी बाईपास (Bhiwadi Bypass) पर करीब 3 से 4 फीट पानी भर गया है। बारिश् की आड में एक बार कंपनियों ने काला पानी छोड दिया है।Alwar By pass
BIDA ऑफिस के सामने से लेकर मॉडर्न पब्लिक स्कूल सहित भगत सिंह कॉलोनी तक पानी ही अपनी नजर आ रहा है। Alwar by pass पर अधिक मात्रा में पानी भरने से छोटी गाड़ियों सहित बड़े लोडिंग ट्रक भी पानी में फंसकर खराब हो रहे हैं।Bhiwadi news
स्थानीय लोगों के द्वारा फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए ट्रैक्टर काम पर लगाए गए हैं। ये ट्रैक्टर पानी में फंसे वाहन मालिकों से 200 से 300 रूपए वसूल कर रहे हैं। अभी तक पानी में फंसकर दर्जनों गाड़ियां खराब हो चुकी है।Bhiwadi news