Vande Bharat: चंडीगढ की यात्रा करने वालो को रेलवे एक ओर तोहफा देने जा रही है। अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली तक आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को विस्तार किया जा रहा है। बढती लोगो की मांगे को चलते इसे चंडीगढ़ तक किया जाएगा । विभाग ने यह घोषणा तो कर दी है लेकिन कब से यह शुरू हो यह नही बताया गया है।
सावधान! घने कोहरे के चलते रेलवे ने रद्द की 62 ट्रेनें, कई ट्रेनों के बदले रूट, जानिए पूरी Details
बता दे कि रूट बढाने का लेकर इस ट्रेन की स्पीड मे इजाफा किया जाना है। जिसके लिए ट्रायल चल रहा है। स्पीड बढने में सफलता मिलने इसे चंडीगढ तक कर दिया जाएगा1Fire at Train : दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भयंकर आग, तीन बोगिया धू धू कर जली
इन यात्रियों को मिलेगा फायदा
पंजाब जाने वाले यात्री अजमेर, जयपुर और दिल्ली से चंडीगढ़ का अब सीधा सफर कर पाएंगे। इसका फायदा अलवर और गुरुग्राम के यात्रियों को भी मिल सकेगा। अब वो यात्री जो अजमेर से सीधे रेल के जरिए कम समय में पंजाब जाना चाहते हैं, उनके लिए लिए इस वंदे भारत का काफी फायदा होगा। कई दिनो से रेलवे को इसकी डिमांड की जा रही थी, आखिरकार रेलवे ने इस पर मोहर लगा ही दी है।
यह ट्रेन अजमेर से सुबह 6:55 पर रवाना होगी और दोपहर 2:45 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसी दिन चंडीगढ़ से रवाना होकर दिल्ली, जयपुर होते हुए वापस अजमेर पहुंचेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे इसकी तारीखों की जल्द ही घोषणा करेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अजमेर से दिल्ली के बीच में बंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी। अब रेलवे बोर्ड ने इसके विस्तार का फैसला लिया है। इसे दिल्ली से अंबाला होते हुए चंडीगढ़ तक चलाया जाएगा।