AIUTUC: रेवाड़ी: धारूहेड़ा की लाइफ लॉग कंपनी में हुई बलास्ट के चलते श्रमिको की दर्दनाक मौत को लेकर AIUTUC एआईयूटीयूसी के नेता एवं सोशल एक्टिविस्ट कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों द्वारा 22 मार्च को जुलूस निकाला जाएगा। इस मौेक पर कई मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Rewari Shiv Mahapuran Katha में उमडा जनसैलाब, Live Video
सात श्रमिकों की मौत: थाना धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार 17 मार्च रोहतक से 8 श्रमिकों को दिल्ली रैफर किया गया था। 18 मार्च को दिल्ली अस्पताल में यूपी के बहराइच के गांव भाकरी निवासी विजय (35) ने दम तोड दिया था। वहीं 19 मार्च की रात को रोहतक पीजीआई में यूपी के मैनपुरी के गांव उसानिधा निवासी अजय (32), यूपी के गोरखपुर पोस्ट काकरखोर,
गांव सेवल निवासी रामू (28), यूपी के फैजाबाद के गांव जखोली निवासी राजेश (38) तथा दिल्ली में यूपी के हरदोई के गांव कपूरपुर निवासी पकंज ने दम तोड दिया। वहीं 20 मार्च रात को अयोध्या के जंगीकापुरा के रहने वाले अमरजीत (38) ने तथा 21 मार्च को यूपी के गोंडा जिले के गांव रामगरीब निवासी देवानंद (22) ने भी दम तोड दिया।
11 बजे शुरू होगा जुलुस: AIUTUC कॉमरेड ने बताया कि यह जुलूस 22 मार्च को नेहरू पार्क से सुबह 11 बजे शुरु होगा, जो जिला सचिवालय तक निकाला जाएगा, जहां प्रशासन के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कंपनी प्रबंधक के खिलाफ कत्ल का मुकदमा दर्ज कराने, मृतक श्रमिकों के आश्रितों को 1-1 करोड़ रुपए तथा घायलों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की जाएगी।
Big Accident in Rewari: श्रमिक मौत के बाद मुआवजे के लिए कंपनी गेट पर हंगामा
अभी कोई गिरफ्तारी नहीं: धारुहेड़ा पुलिस थाने में घायलो के ब्यान पर ठेकेदार व कपनी मालिक के खिलाफ लपवारही की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। डीएसपी नरेंद्र सांगवान बताया कि जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया है। फिरेंसिक टीम सहित एक्सपर्ट की टीम मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कार्रवाई की मांग: शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी धारूहेड़ा ने Life Long Company Dharuhera धारूहेड़ा में बायलर फटने से हुए भीषण हादसे की कड़ी निंदा करते हुए दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों के प्रति गहरी संवेदना व सहानुभूति प्रकट की है। कमेटी के अध्यक्ष कामरेड रमेश चंद्र एडवोकेट व कमेटी के सचिव राकेश सैनी ने कहा कि यह हादसा मैनेजमेंट द्वारा बरती गई घोर लापरवाही का परिणाम है।
घायलो मुआवजा दिलाने तथा प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम को पत्र भेजा है। उनका आरोप है कि कई श्रमिकों का पता नहीं है वे कहां पर है। श्रमिक मृतको के आंकडे छिपा रही है। कमेटी ने जांच करवाने की मांग की है।