AIUTUC : भाजपा सरकार श्रमिको के हितो पर कर रही कुठारघात: कामरेड राजेन्द्र सिंह
AIUTUC का तीसरा सम्मेलन आयोजित रेव़ाडी में आयोजित
AIUTUC: केन्द्रीय श्रमिक संगठन आल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेन्टर (एआईयूटीयूसी) जिला रेवाड़ी का तीसरा जिला सम्मेलन शुक्रवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्मेलन की अध्यक्षता जिला प्रधान बलराम यादव ने की । सम्मेलन में मुख्य वक्तव्य एआईयूटीयूसी के राज्य अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने निभाई। कामरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा आज सरकार श्रमिकों के हितों पर लगातार कुठाराघात कर रही है। मजदूरों के जनवादी एवं ट्रेड यूनियन अधिकारों को खत्म किया जा रहा है।AIUTUC
पूंजीपतियों के हित में श्रमिक विरोधी चार लेबर कोड लागू करके श्रमिकों के आधिकार छिने लिए गए रहे हैं। उन्होंने लेबर कोड को रद्द करने की मांग की। उन्होंने बताया कि सरकार स्कीम वर्कर्स के प्रति संवेदनहीन बनीं हुई है। उनको सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देकर न्यूनतम वेतन लागू किया जाए।AIUTUC
मिड-डे मील कर्मियों को दीवाली त्यौहार पर भी मानदेय नहीं दिया गया, यह गरीबों के प्रति सरकार की घोर उदासीनता की प्रकाष्ठा है। उन्होंने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद भवन निर्माण मजदूरों के लिए कानून तो बना दिया परंतु मजदूरों को दिए जाने वाले हितलाभों पर तरह-तरह की शर्त थोपकर उस पर अंकुश लगा दिया।AIUTUC
शहर में निकाला जुलूस: यूनियन के अधिकारों को सीमित करके बिचौलियों को आगे कर दिया गया है जिससे भ्रष्टाचार पनप रहा है। सरकार के भाषणों एवं व्यवहार में दिन रात का अंतर है। 25 सदस्य जिला कमिटी का गठन किया गया जिसमे बलराम यादव को एक बार प्रधान चुन लिया गया। सम्मेलन के बाद शहर में अपनी मांगो को लेकर जुलूस भी निकाला।AIUTUC